IND vs AFG 3rd T20I: तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा रच सकते हैं नया इतिहास, एमएस धोनी के इस महारिकॉर्ड को धवस्त करने से महज 1 कदम दूर
Rohit Sharma (Photo Credit: X)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला रविवार यानी 17 जनवरी को इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में खेला गया. दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में शाम सात बजे से खेला जाएगा.

पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज पर पहले ही टीम इंडिया कब्जा कर चुकी है. लेकिन अब टीम इंडिया की निगाहें क्लीन स्वीप पर होगी. अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाने वाला टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी खास रहने वाला है. वह इस मैच को जीतकर एसएस धोनी को पीछे छोड़ सकते हैं. MS Dhoni Receives Invitation For Ram Temple Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के लिए एमएस धोनी को मिला निमंत्रण

बता दें कि रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने के मामले में एमएस धोनी की बराबरी की. लेकिन अब रोहित शर्मा तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में अफगानिस्तान के क्लीन स्वीप के साथ ही एमएस धोनी को पीछे छोड़ सकते हैं.

खतरे में एमएस धोनी का ये खास रिकॉर्ड

एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 72 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे. इस दौरान टीम इंडिया ने 41 मुकाबलों में जीत हासिल की थी. वहीं रोहित शर्मा ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 53 टी20 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान टीम इंडिया को 41 मैचों में जीत मिली है. वहीं, महज 12 मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में रोहित शर्मा इस सीरीज का आखिरी मुकाबला जीत जाते हैं तो वह भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे. इस मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ देंगे.

महज 44 रन बनाकर विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे रोहित शर्मा

इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में महज 44 रन बनाकर रोहित शर्मा एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लेंगे. विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. दरअसल, टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. विराट कोहली ने 50 मैचों में 1570 रन बनाए हैं. वहीं रोहित शर्मा के नाम 51 मैचों में 1527 रन हैं. ऐसे में रोहित पहले और दूसरे टी20 मुकाबले में अगर 44 रन बना लेते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे.

रोहित शर्मा के नाम हुआ ऐतिहासिक रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा अपने करियर का 150वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला. उनसे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी क्रिकेटर यह कारनामा नहीं किया है. ऐसे में रोहित शर्मा दुनिया के पहले मेंस क्रिकेटर बन गए हैं जिसने 150 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं. इस लिस्ट में पॉल स्ट्रर्लिंग 134 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के साथ दूसरे नंबर पर हैं.