T20 Cricket: साल 2022 में इन कप्तानों का टी20 में जीत का प्रतिशत रहा सबसे अधिक, जानें कौन हैं टॉप पर
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Photo Credit: Twitter)

मुंबई: इस साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार को छोड़कर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में आक्रामक क्रिकेट खेली. इस दौरान उसने कई मैचों में यादगार जीत दर्ज की. साल 2022 में टी20 में कौन से कप्तान रोहित शर्मा की जीत का प्रतिशत सबसे अधिक रहा.

रोहित शर्मा

इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सबसे ऊपर हैं. रोहित शर्मा का इस साल जीत का प्रतिशत 72.41 रहा. रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में 28 में से 21 मुकाबलों में टीम इंडिया की जीत दिलाई हैं. हालांकि ज्यादातर मौकों पर जब टीम को उनकी जरूरत रही तब वह बल्ले से धमाल मचाने में फेल रहे. इन सबके बीच रोहित शर्मा साल की विदाई सबसे सफल टी20 कप्तान के रूप में कर रहे हैं. साल 2022 में रोहित शर्मा ने 29 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इस दौरान रोहित शर्मा ने कुल 656 रन बनाए. IND vs BAN 1st Test Day 3 Live Streaming: यहां देखें टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीसरे दिन का सीधा प्रसारण

जोस बटलर

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) हैं. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने हाल में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. जोस बटलर को ऑयन मॉर्गन के रिटायरमेंट के बाद टी20 की कप्तानी सौंपी गई थी. जोस बटलर ने अपने डेब्यू कप्तानी में इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाकर इतिहास रच दिया. इस साल जोस बटलर ने 15 टी20 मैचों में टीम की कप्तानी की. इस दौरान इंग्लैंड ने 9 मैच जीते. इस साल जोस बटलर का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जीत का प्रतिशत 64.28 रहा. जोस बटलर ने इस साल 15 टी20 मैचों में 462 रन जुटाए. बटलर ने 160.41 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

एरॉन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. इस साल एरॉन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खिताब नहीं बचा सकी. एरॉन फिंच के पास लगातार दूसरी बार टीम को टी20 में वर्ल्ड चैंपियन बनाने का सुनहरा मौका था. टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया सुपर 12 स्टेज से बाहर हो गया. बावजूद इसके एरॉन फिंच ने इस साल तीसरे सबसे सफल कप्तान के तौर पर कर रहे हैं. साल 2022 में एरॉन फिंच ने 20 टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की अगुआई की. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच जीते जबकि 7 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा. साल 2022 में एरॉन फिंच ने कुल 20 मैच खेले जिनमें उन्होंने 119.90 के स्ट्राइक रेट से 512 रन बनाए.