Sri Lanka Women vs South Africa Women, ICC Womens World Cup 2025 18th Match Pitch Report And Weather Update: कोलंबो में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज करेंगी रनों की बारिश या श्रीलंका के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
श्रीलंका महिला बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Sri Lanka Women National Cricket Team vs South Africa Women National Cricket Team, ICC Womens World Cup 2025 18th Match Pitch Report And Weather Update: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज हो गया हैं. इस टूर्नामेंट का 18वां मुकाबला आज यानी 17 अक्टूबर को श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह पांचवां मुकाबला हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम को तीन मुकाबलों में जीत मिली हैं. जबकि, एक मैच में हार का सामना करना पड़ा हैं. श्रीलंका की टीम अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. इस टूर्नामेंट में श्रीलंका की अगुवाई चमारी अथापत्थु (Chamari Athapaththu) कर रहे हैं. जबकि, दक्षिण अफ्रीका की कमान लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: Rohit Sharma New Milestone: ऑस्ट्रेलिया में नया इतिहास रचेंगे रोहित शर्मा? सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के साथ इस स्पेशल क्लब में बना सकते हैं अपनी जगह

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का 18वां मैच कोलंबो श्रीलंका में खेला जाएगा. इस मैच में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मैच के दौरान बारिश की संभावना भी है पर ह्यूमिडिटी भी 62% तक रहने की उम्मीद है. यह मैच कोलंबो श्रीलंका में खेला जाएगा. इस मैदान पर पिछले 7 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं. पहली पारी का औसत स्कोर 275 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 246 रन है.

इन दोनों ही टीमों के बीच आखिरी वनडे इंटरनेशनल मुकाबला साल 2025 में ही एक ट्राई नेशन सीरीज के दौरान खेला गया था. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने कोलंबो के मैदान पर 316 रनों का टारगेट डिफेंड करते हुए श्रीलंका को 76 रनों से धूल चटाई थी. ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि श्रीलंका की टीम ट्राई सीरीज में मिली हार का बदला दक्षिण अफ्रीका से वर्ल्ड कप के मंच पर ले पाती है या नहीं.

श्रीलंका की टीम का पिछला मैच खराब मौसम के वजह से रद्द हो गया था. पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका की टीम दो पॉइंट्स के साथ सातवें पायदान पर है. पिछले मैच में श्रीलंका की टीम की तरफ से चमारी अथापथु और नीलाक्षी डी सिल्वा ने अर्धशतक लगाए हैं. दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका की टीम ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को आखिरी ओवर में हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. पिछले मैच में क्लो ट्रायॉन ने शानदार प्रदर्शन किया था. दक्षिण अफ्रीका की कोशिश टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत करने के ऊपर रहेगी तो श्रीलंका इस मैच में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी.

श्रीलंका महिला बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला वनडे हेड टू हेड रिकॉर्ड (SL W vs SA W ODI Head To Head Record)

श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच अबतक कुल 25 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका का पड़ला भारी रहा हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, श्रीलंका महिला की टीम को महज छह मुकाबलों में जीत नसीब हुई हैं. वहीं, तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला.

आर प्रेमदासा स्टेडियम पिच रिपोर्ट (R Premadasa Stadium Pitch Report)

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 18वां मुकाबला आज यानी 17 अक्टूबर को श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर पिछले सात मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने चार मैच जीते हैं. पहली पारी का औसत स्कोर 275 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 246 रन है. इस मैदान पर अब तक 182 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 101 रन डिफेंड और 69 रन चेज़ करने वाली टीमों ने जीते हैं. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती हैं.

कोलंबो के मौसम का हाल (Colombo Weather Report)

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 18वां मुकाबला आज यानी 17 अक्टूबर को श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की वेदर रिपोर्ट काफी अच्छी है. तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. बारिश होने की संभावना बनी हुई है. ह्यूमिडिटी 55% तक रहने की उम्मीद है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर (SL W vs SA W 18th ODI Match Likely Playing XI)

श्रीलंका महिला (SL W Likely Playing XI): हासिनी परेरा, चमारी अथापथु (कप्तान), विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), पिउमी वत्सला बदलगे, सुगंधिका कुमारी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा.

दक्षिण अफ्रीका महिला (SA W Likely Playing XI): लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, एनेरी डर्कसेन, मारिज़ैन कप्प, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादीन डी क्लर्क, मसाबाता क्लास, तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेको म्लाबा.

नोट: श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.