New Zealand National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team Match Scorecard: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ज़िम्बाब्वे टी20I त्रिकोणीय सीरीज़ (Zimbabwe T20I Tri-Nation Series 2025) का 5वां मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब(Harare Sports Club) में खेला जा रहा हैं. जिसमें साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए. इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह निर्णय पूरी तरह से सही साबित हुआ. टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन ओपनर रीज़ा हेंड्रिक्स ने बनाए, जिन्होंने 37 गेंदों में 41 रनों की संयमित पारी खेली. न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, दक्षिण अफ्रीका को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, देखिए प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
हालांकि उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा सहयोग नहीं मिला। कप्तान रासी वान डर डुसेन सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. युवा बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस ने भी 13 रन बनाए. मिडिल ऑर्डर में लहुंआन-ड्रे प्रीटोरियस (1), एंडिले सिमेलेन (11), और रूबिन हेरमैन (10) कुछ खास कमाल नहीं कर सके. हालांकि अंत में जॉर्ज लिंडे ने 15 गेंदों पर 23 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 130 के पार पहुंचाया. सेनुरन मुथुसामी (8) और न्काबा पीटर (7*) ने भी थोड़े रन जोड़े.
कीवी गेंदबाजों ने एक बार फिर बेहतरीन सामूहिक प्रदर्शन किया. जैकब डफी और एडम मिल्ने ने दो-दो विकेट चटकाए. मिल्ने ने कप्तान वान डर डुसेन और मुथुसामी को आउट किया, जबकि डफी ने हेंड्रिक्स और कोएत्ज़ी को पवेलियन भेजा. मिचेल सैंटनर ने भी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं विल ओ'रूर्के को एक विकेट मिला. न्यूज़ीलैंड के पास अब 135 रनों का लक्ष्य है और उनके पास मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप मौजूद है. मौजूदा हालात को देखते हुए लाइव विन प्रॉबेबिलिटी न्यूज़ीलैंड के पक्ष में 86% है, जबकि साउथ अफ्रीका की जीत की संभावना सिर्फ 14% दिखाई जा रही है.













QuickLY