SL vs IND 3rd T20I Match 2021: आखिरी T20I मुकाबले में इन कारणों से मिली टीम इंडिया को हार
श्रीलंका क्रिकेट टीम (Photo Credits: ICC)

कोलंबो, 30 जुलाई: भारत बनाम श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले सीमित ओवरों के प्रारूप का खेल समाप्त हो चूका है. वनडे सीरीज में जहां भारतीय टीम का वर्चस्व रहा, वहीं T20I सीरीज को मेजबान टीम ने अपने नाम किया. T20I सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला बीते 29 जुलाई को श्रीलंका (Sri Lanka) की राजधानी कोलंबो (Colombo) स्थित आर प्रेमदास स्टेडियम (R. Premadasa International Cricket Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में मेजबान टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए पहले भारतीय टीम को महज 81 रनों पर रोक दिया. उसके बाद बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को साढ़े पांच ओवर शेष रहते महज तीन विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया.

मेजबान टीम के लिए गेंदबाजी के दौरान ऑलराउंडर खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों के स्पेल में महज नौ रन खर्च करते हुए चार भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया. इसमें रुतराज गायकवाड़, विकेटकीपर संजु सैमसन, भुवनेश्वर कुमार और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है. बात करें कल के मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को किन वजहों से शिकस्त मिली तो वो इस प्रकार हैं-

यह भी पढ़ें- SL vs IND T20I Series 2021: सीरीज हारने के बाद गुरु Rahul Dravid ने कहा- श्रृंखला से खिलाड़ियों ने जाना की सभी विकेट सपाट नहीं होते

बल्लेबाजों ने किया निराश:

श्रीलंका के खिलाफ आखिरी T20I मुकाबले में कोई भी भारतीय बल्लेबाज विकेट पर टिकने में नाकामयाब रहा. टीम के लिए कप्तान शिखर धवन जहां खाता भी नहीं खोल पाए, वहीं रुतराज गायकवाड़ ने (14), देवदत्त पडिक्कल ने (9), विकेटकीपर खिलाड़ी संजु सैमसन ने (0) और नितीश राणा ने महज छह रन की पारी खेली. नतीजा ये रहा कि भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 81 रन ही बनाने में कामयाब रही.

अनुभवी बल्लेबाजी की खली कमी:

दूसरे T20I मुकाबले की तरह तीसरे T20I मुकाबले में भी अनुभवी बल्लेबाजों की कमी साफतौर पर नजर आई. शिखर धवन के जल्द आउट होने के बाद युवा बल्लेबाज विकेट पर टिकने में नाकामयाब रहे.

यह भी पढ़ें- SL vs IND 2nd T20I Match 2021: दूसरे T20I मुकाबले में इन कारणों से मिली टीम इंडिया को हार

बता दें कि भारत का अगला मुकाबला अब इंग्लैंड के साथ है. इंग्लैंड के साथ टेस्ट श्रृंखला में दो-दो हाथ करने के लिए विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय A टीम डरहम में जमकर पसीना भी बहा रही है. इंग्लैंड के साथ पहला टेस्ट मुकाबला चार अगस्त से आठ अगस्त के बीच नॉटिंघम (Nottingham) में खेला जाएगा.