SL vs BAN 2025 Colombo Weather & Pitch Report: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश दूसरे वनडे में बारिश बनेगा विलेन या बरसेंगे खूब रन? जानिए कोलंबो का मौसम और आर.प्रेमदासा स्टेडियम की पिच का हाल
आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलोंबो(Credit: X/@ICC)

Sri Lanka National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Colombo Weather & Pitch Report: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज(ODI Series) का दूसरा मुकाबला 05 जुलाई(शनिवार) को कोलंबो (Colombo) के आर.प्रेमदासा स्टेडियम (R.Premadasa Stadium) में खेला जाएगा. पहले वनडे में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 77 रनों से हराकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 244 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 35.5 ओवर में मात्र 167 रनों पर ढेर हो गई. यह मैच श्रीलंका के गेंदबाज़ों के शानदार अनुशासन और फील्डिंग का नतीजा था. श्रीलंका बनाम बांग्लादेश दूसरे वनडे मैच में होगी कांटे की टक्कर, जानिए कैसे चुने बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

अब दूसरा वनडे बांग्लादेश के लिए करो या मरो जैसा है. अगर वे यह मैच हारते हैं, तो सीरीज़ भी उनके हाथ से निकल जाएगी. वहीं श्रीलंका की नज़र इस मुकाबले को जीतकर सीरीज़ में अजेय बढ़त बनाने पर होगी. बांग्लादेश को अपने बल्लेबाज़ी क्रम को मज़बूती देना होगी, वहीं श्रीलंका एक और संतुलित प्रदर्शन की उम्मीद करेगा. दूसरे वनडे में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है, जहां दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम साबित होगा.

कोलंबो का मौसम रिपोर्ट(Colombo Weather Report)

शनिवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले श्रीलंका बनाम बांग्लादेश दूसरे वनडे मुकाबले में बारिश बड़ी बाधा बन सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान 83% बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे खेल प्रभावित होने की पूरी आशंका है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. उमस भरे इस मौसम में खिलाड़ियों को गर्मी के साथ बारिश से भी जूझना पड़ सकता है. दर्शकों और दोनों टीमों को मैच के दौरान रुकावट के लिए तैयार रहना होगा.

कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट(R.Premadasa Stadium, Colombo Pitch Report)

कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम की पिच हमेशा से स्पिन गेंदबाज़ों को मदद देती रही है और पहले वनडे में भी यही देखने को मिला. श्रीलंका के स्पिनरों वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा और कमिंदु मेंडिस ने मिलकर बांग्लादेश के 10 में से 8 विकेट झटके थे. दूसरी ओर, बांग्लादेशी स्पिनर्स खास प्रभाव नहीं छोड़ सके, जिसकी वजह से वे श्रीलंका की टॉप ऑर्डर जल्दी गिराने के बावजूद उन्हें 200 रन से पहले आउट नहीं कर पाए. श्रीलंका ने संघर्ष करते हुए 244 रन बनाए, जो इस पिच पर काफी साबित हुए, खासकर तब जब उनके पास कई रेगुलर और पार्ट-टाइम स्पिन विकल्प थे. दूसरे वनडे में भी यही कहानी दोहराई जा सकती है क्योंकि मुकाबला इसी मैदान पर खेला जाएगा. ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी, वह पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला कर सकती है, जैसा कि पहले मैच में श्रीलंका ने किया था.