IPL 2025: मोहसिन खान की जगह शार्दुल ठाकुर को मिली जगह, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मयंक यादव की फिटनेस भी बनी चिंता
शार्दुल ठाकुर, मोहसिन खान(Photo Credits: @toisports and @LucknowIPL / X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को तेज गेंदबाजी विभाग में कई झटके लगे हैं. लगातार चोटों से जूझ रही टीम ने अपने आक्रमण को मजबूत करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, चोटिल मोहसिन खान की जगह टीम ने शार्दुल ठाकुर को शामिल किया है. हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन ठाकुर 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में होने वाले पहले मुकाबले के लिए टीम के साथ यात्रा करेंगे. टीम के कई खिलाड़ियों की चोटों को देखते हुए प्रबंधन को कड़े फैसले लेने पड़े हैं. मीडिया से बातचीत में टीम के मेंटर जहीर खान ने कहा कि LSG इस सीजन "डायनामिक" अप्रोच अपनाएगी और चोटों से निपटने के लिए सतर्क रणनीति अपनाएगी. यह भी पढ़ें: शार्दूल ठाकुर और शिवम् मावी लखनऊ में होंगे शामिल? मोसिन खान और मयंक यादव की ले सकते जगह, LSG कैंप की वायरल तस्वीरों से मची खलबली 

एलएसजी ने IPL 2025 की नीलामी के बाद मजबूत भारतीय तेज गेंदबाजी लाइनअप तैयार किया था, जिसमें आकाशदीप, आवेश खान और मयंक यादव शामिल थे. लेकिन अब तीनों खिलाड़ी चोटिल हैं, और उनकी उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. आवेश खान घुटने की चोट से उबर रहे हैं और अब तक टीम से नहीं जुड़े हैं. वहीं, आकाशदीप और मयंक यादव राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (CoE) में रिहैब प्रक्रिया में हैं.

मोहसिन खान, जिनकी जगह ठाकुर को लाया गया है, ACL चोट के कारण तीन महीने तक क्रिकेट से दूर थे. नेट्स में वापसी के बाद अब उन्हें पिंडली में खिंचाव की समस्या हो गई है. इसके अलावा, 22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव की फिटनेस भी टीम के लिए बड़ी चिंता का विषय है. मयंक ने नेट्स में गेंदबाजी शुरू कर दी है, लेकिन उनकी गेंदबाजी की गति कम हो गई है. वह साइड स्ट्रेन, हैमस्ट्रिंग और पीठ की दोनों तरफ की समस्याओं से जूझ रहे हैं. भले ही उन्हें CoE से फिटनेस क्लीयरेंस मिल जाए, लेकिन IPL 2025 के लंबे सीजन में खेलना उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा.

img