Scotland Women vs Sri Lanka Women Warm-Up Match Live Streaming: आज छठवें वार्म-अप में स्कॉटलैंड और श्रीलंका के बीच टक्कर, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
SCO-W vs SL-W (Photo: @CricketScotland/@OfficialSLC)

Scotland Women National Cricket Team vs Sri Lanka Women National Cricket Team ICC Womens T20 World Cup Warm-up Matches 2024: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप वार्म-अप मैच 2024 में स्कॉटलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी की 30 सितम्बर को छठवां मैच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड नं. 2 में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच खेले हैं. जिसमें जीत दर्ज की है. स्कॉटलैंड को पाकिस्तान ने 8 विकेट से हराया. जबकि श्रीलंका को बांग्लादेश ने 33 रनों से करारी शिकस्त दी. वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए दोनों टीमों के वार्म-अप मैच काफी अहम है और इसमें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढ़ें: BAN-W vs PAK-W Warm-up Match Live Streaming: आज सातवें वार्म-अप मैच में बांग्लादेश और पाकिस्ता के बीच टक्कर, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

स्कॉटलैंड महिला बनाम श्रीलंका महिला के बीच सातवां वार्म-अप मैच कब खेला जाएगा?

स्कॉटलैंड महिला बनाम श्रीलंका महिला के बीच सातवां वार्म-अप मैच 30 सितम्बर सोमवार को भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड नं. 2 में खेला जाएगा.

कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

बता दें की वार्म-अप मैचों के प्रसारण और टेलीकास्ट विवरण की पुष्टि की प्रतीक्षा है. मैच अपडेट के लिए आईसीसी मैच पोर्टल के माध्यम से फैंस लाइव स्कोर देखा सकतें हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड

स्कॉटलैंड: कैथरीन ब्राइस (सी), सारा ब्राइस (वीसी), लोर्ना जैक-ब्राउन, एबी ऐटकेन-ड्रमंड, अबता मकसूद, सास्किया हॉर्ले, क्लो एबेल, प्रियानाज़ चटर्जी, मेगन मैककॉल, डार्सी कार्टर, आइल्सा लिस्टर, हन्ना राइनी, राचेल स्लेटर , कैथरीन फ्रेजर, ओलिविया बेल

श्रीलंका: चमारी अथापथु (सी), अनुष्का संजीवनी, हर्षिता माधवी, नीलाक्षिका डी सिल्वा, इनोका राणावीरा, हासिनी परेरा, कविशा दिलहारी, सचिनी निसानसाला, विशमी गुणरत्ने, उदेशिका प्रबोधनी, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, शशिनी गिम्हानी, अमा कंचना