Ruturaj Gaikwad T20I Milestone: टी20 अंतरराष्ट्रीय में रुतुराज गायकवाड़ ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, विराट कोहली को छोड़ा पीछे; इस खास क्लब में हुए शामिल
Ruturaj Gaikwad (Photo: X)

Ruturaj Gaikwad T20i Milestone: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ इस समय शानदार फॉर्म में है. जिम्बाब्वे दौरे पर उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं. गायकवाड़ पांच मैचों की सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी है. रुतुराज गायकवाड़ ने तीन मैचों में 66.50. की औसत से 133 रन बनाकर टूर्नामेंट में सबसे आगे हैं. जिसमें एक अर्धशतक भी जड़ा है. हालांकि सीरीज में अभी भी दो टी20 मुकाबले बचे हैं. ऐसे में यह देखन खास होगा की उनके बल्ले से और कितने रन निकलते है. हालाँकि अपने शानदार प्रदर्शन से गायकवाड़ ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. यह भी पढ़ें: IND vs ZIM, Head To Head Record In T20I: आज खेला जाएगा टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े

दरअसल, रुतुराज गायकवाड़ भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में 20 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. गायकवाड़ ने 20 पारियों में 39.56 की औसत से 633 रन ठोके है. जिसमें गायकवाड़ का 143.54 का स्ट्राइक रेट है. इस दौरान रुतुराज गायकवाड़ ने 1 शतक और 4 अर्धशतक जड़ा है. इस मामले में गायकवाड़ ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में 20 परियों के बाद सबसे रन बनाने वाले बल्लेबाज 

बता दें की रुतुराज गायकवाड़ से पहले इस लिस्ट में केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव है. राहुल ने 20 पारियों में 755 रन ठोके थे. जबकि सूर्यकुमार ने 20 पारियों में 648 रन बनाए थे. वहीं तीसरे नंबर पर अब गायकवाड़ आ गए हैं. जबकि चौथे नंबर पर विराट कोहली और पांचवें नंबर पर ईशान किशन है. जय विराट ने 20 पारियों में 623 रन ठोके थे. इसके अलावा ईशान किशन ने 20 पारियों में 579 रन बनाए थे.