ICC World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया के साथ खिताबी भिड़ंत से पहले रोहित शर्मा ने शमी-द्रविड़ पर दिया बड़ा बयान, प्लेइंग-11 पर कह गए ये बात
रोहित शर्मा

IND vs AUS ICC Cricket World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर यानी रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस खिताबी भिड़ंत से पहले शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि कल हमारा सपना हमारे सामने होगा. सबको अपनी जिम्मेदारी पता है. कल हम अपना बेस्ट देंगे. रोहित ने कहा कि हमने इस दिन के लिए काफी पहले से तैयारी की थी. हमने टी20 वर्ल्ड कप और WTC फाइनल भी खेला था. तीनों फॉर्मेट्स में हम सही खिलाड़ियों का चयन करना चाहते थे. हम पिछले ढाई साल से ऐसा कर रहे हैं.

रोहित शर्मा ने कहा कि हमने हर किसी की भूमिका स्पष्ट कर दी है. इससे हमें बहुत मदद मिली है और उम्मीद है कि हम फाइनल में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर हिटमैन ने कहा कि भावनात्मक तौर पर ये बहुत बड़ी बात है. ये बहुत बड़ा खेल है, बड़ी उम्मीदें हैं. एक खिलाड़ी के तौर पर हमारे लिए मौके के बारे में सोचने के बजाय ध्यान केंद्रित रखना जरूरी है, हां, यह आपके दिमाग के पीछे रहता है, हम इससे छिप नहीं सकते. मेरे लिए यह सबसे बड़ा पल है. मैं वनडे क्रिकेट देखकर बड़ा हुआ हूं.

राहुल द्रविड़ और मोहम्मद शमी पर क्या बोले रोहित शर्मा:

हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि द्रविड़ की भूमिका बहुत बड़ी है. द्रविड़ का खिलाड़ियों को पूरा समर्थन रहता है और वह पूरी स्वतंत्रता देते हैं. द्रविड़ खिलाड़ियों के लिए खड़े होते हैं. मोहम्मद शमी को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि पहले हाफ में मोहम्मद शमी नहीं खेल पाए थे, जो उनके लिए काफी कठिन मोमेंट था. हालांकि वह सिराज और अन्य गेंदबाजों का समर्थन कर रहे थे. हमने उनसे बातचीत की थी और वह अपनी गेंदबाजी पर बहुत मेहनत कर रहे थे.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर रोहित ने बताई ये बात:

वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमने कुछ भी तय नहीं किया है. सभी 15 खिलाड़ी खेल सकते हैं. अवसर हर किसी के लिए है और हम कल पिच का आकलन करेंगे और 12 से 13 खिलाड़ी खेलने के लिए तैयार हैं. हमने अभी प्लेइंग 11 पर फैसला नहीं किया है. मैं चाहता हूं कि हर खिलाड़ी तैयार रहे.