भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी ने रविवार रत बेटी को जन्म दिया. रोहित की पत्नी रितिका की डिलीवरी मुंबई के एक अस्पताल में हुई. 14 दिसंबर 2016 को शादी के बंधन में बंधे रोहित-रितिका की ये पहली संतान है. बता दें कि रोहित शर्मा अपनी बेटी से मिलने के लिए मुंबई आ रहे हैं. शर्मा भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान टेस्ट टीम का हिसा है और मेलबर्न टेस्ट में भारत की जीत में उनकी अहम भूमिका रही हैं.
बीसीसीआई की ओर से मिली जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा मुंबई के लिए उड़ान भर चुके हैं. वे मुंबई में अपनी पत्नी रितिका और बच्ची के साथ समय बिताएंगे. वे चौथे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, शर्मा 8 जनवरी को वापस ऑस्ट्रेलिया जाएंगे और वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे.
BCCI: Rohit Sharma left for Mumbai to attend to his wife who has delivered a baby girl. Rohit will miss the final Test. There will be no replacement player in the Test squad. He will join the ODI squad on the 8th of January 2019, (file pic) #AUSvIND pic.twitter.com/f2cECVoUUx
— ANI (@ANI) December 31, 2018
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैच खेले जाने हैं. इस सीरीज में रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाजी करनी है. ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड में 5 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी. न्यूजीलैंड में खेलने वाली टीम में भी रोहित शर्मा का चुनाव हुआ है.