Republic Day 2021: सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली समेत देश के इन क्रिकेटरों ने दी 72वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
तिंरगा (Photo Credits: Twitter/Ravi Shastri)

नई दिल्ली, 26 जनवरी: पुरे देश में मंगलवार यानि आज 72वें गणतंत्र दिवस (72nd Republic Day) की धूम मची हुई है. आज ही के दिन यानी 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में भारतीय संविधान (Indian Constitution) लागू हुआ था और इसके साथ ही हमारा देश पूर्ण गणराज्य देश बना था. गणतंत्र दिवस (Gantantra Diwas) पर राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया जाता है. इस दिन देश के विभिन्न हिस्सों में हर धर्म और हर जाति के लोग मिलकर तिरंगा फहराते हैं और देश की आन-बान-शान कहे जाने वाले राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हैं. 72वें गणतंत्र दिवस पर देश के क्रिकेटरों ने भी ट्वीट करते हुए शुभकामनाएं दी हैं, जो इस प्रकार हैं-

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane):

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 72वें गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर ट्वीट करते हुए देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सभी को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं.'

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar):

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इस शुभअवसर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. उम्मीद करता हूं जिन महान सिद्धांतों पर हमारे देश की नींव रखी गई है, वे हमें हमेशा प्रेरित करते रहें.'

विराट कोहली (Virat Kohli):

रवि शास्त्री (Ravi Shastri):

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin):

इरफान पठान (Irfan Pathan):

दरअसल, हर साल गणतंत्र दिवस पर गणतंत्र दिवस परेड का भव्य आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग इस दिवस को धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. तिरंगा फहराकर लोग एकजुट होकर इसे सलाम करते हैं, देशभक्ति के गीतों के जरिए देश के वीर जवानों को याद किया जाता है. सरहद पर देश की दुश्मनों से रक्षा करने वाले वीर जवानों के बीच इस दिन का जश्न और उत्साह देखते ही बनता है.