दुबई. देवदूत पडिकल (Devdutt Padikkal) और अब्राहम डिविलियर्स (Ab De Villiers) के अर्धशतकों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने सोमवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी आईपीएल के 13वें (Indian Premier League) सीजन के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) के सामने जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य रखा. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलोर ने 20 ओवरो में पांच विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाया.
बेंगलोर के लिए पडिकल ने 42 गेंदों पर आठ चौके की मदद से 56, डिविलियर्स ने 30 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 51 और एरॉन फिंच ने 29 रन बनाए. डिविलियर्स का आईपीएल में यह 34वां अर्धशतक है. यह भी पढ़ें-RCB vs SRH, IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता, डेविड वार्नर ने चुनी गेंदबाजी
IPL का ट्वीट-
Innings Break!
The #RCB have put up a total of 163/5 on the board.
Will the @SunRisers chase this down?#Dream11IPL #SRHvRCB pic.twitter.com/tFzIgGZC2F
— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से टी. नटराजन, विजय शंकर और अभिषेक शर्मा ने एक-एक विकेट लिए.