ENGC vs AUSC WCL 2025 Match Scorecard: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में बारिश बनी विलेन, इंग्लैंड चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस का मुकाबला रद्द
इंग्लैंड चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस (Photo Credit: X Formerly Twitter)

England Champions vs Australia Champions World Championship of Legends 2025 Match Scorecard: इंग्लैंड चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) T20 2025 के तीसरा मुकाबला 19 जुलाई 2025(शनिवार) को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला गया. लेकिन बारिश ने इस रोमांचक मुकाबले का मजा किरकिरा कर दिया. इंग्लैंड की पारी के 17.1 ओवर के बाद बारिश ने मैच को पूरी तरह रोक दिया और अंततः मुकाबला 'नो रिजल्ट' घोषित करना पड़ा. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के कप्तान ब्रेट ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. इंग्लैंड की शुरुआत तेज रही, लेकिन उनका टॉप ऑर्डर जल्दी ही पवेलियन लौट गया। पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही फिल मस्टर्ड (4 रन) ब्रेट ली का शिकार बने. इसके बाद जेम्स विंस ने 14 गेंदों में 23 रन बनाए लेकिन उन्हें स्टीव ओ’कीफ ने स्टंप आउट कराया. बारिश से प्रभावित मैच में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने बाउल-आउट में वेस्टइंडीज को हराया, मुकाबला रहा रोमांच से भरपूर, यहां देखें फुल स्कोरकार्ड

एक समय इंग्लैंड का स्कोर 5.2 ओवर में 39/4 था, लेकिन कप्तान इयोन मॉर्गन और रवि बोपारा ने पारी को संभालते हुए 78 रनों की शानदार साझेदारी की. मॉर्गन ने 37 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं रवि बोपारा 32 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद लौटे. जब बारिश ने खेल रोका तब इंग्लैंड का स्कोर 17.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन था. उनके साथ समीत पटेल 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की ओर से कप्तान ब्रेट ली, पीटर सिडल, स्टीव ओ’कीफ, नाथन कूल्टर-नाइल और डेनियल क्रिश्चियन को एक-एक विकेट मिला. सबसे किफायती गेंदबाज़ पीटर सिडल रहे, जिन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 1 विकेट झटका. वहीं डार्सी शॉर्ट महंगे साबित हुए जिन्होंने 2 ओवर में 21 रन लुटाए. दोनों टीमों के दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर उतरे थे. लेकिन मौसम की मार ने क्रिकेट प्रेमियों को निराश किया। उम्मीद है कि अगले मुकाबलों में बारिश खलल नहीं डालेगी और दर्शकों को पूरा क्रिकेट रोमांच मिलेगा.