Why India, England Team Waering Black Armbands? भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने दी पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप दोषी को श्रद्धांजलि, बांधे काली पट्‌टी, मैदान पर रखा गया दो मिनट का मौन
England vs India(Photo Credit: X/@BCCI)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team Match Scorecard: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का पहला मुकाबला 20 जून(शनिवार) से लीड्स(Leeds) के हेडिंग्ले ग्राउंड्स(Headingley Grounds) में खेला जा रहा हैं. हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन की शुरुआत एक भावुक पल के साथ हुई. दोनों टीमों ने सोमवार को दुनिया को अलविदा कह चुके पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप दोषी को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी पहने. मैच की शुरुआत से पहले खिलाड़ियों और दर्शकों ने एक मिनट का मौन रखा, जिससे पूरे मैदान का माहौल गमगीन हो गया. एक क्लिक में यहां देखें इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड

बाएं हाथ के इस दिग्गज स्पिनर ने 1979 से 1983 तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था और अपने समय के सर्वश्रेष्ठ लेफ्ट-आर्म स्पिनर्स में गिने जाते थे. दिलीप दोषी का क्रिकेट में योगदान अमूल्य रहा है और उन्हें सम्मान देने का यह क्षण क्रिकेट प्रेमियों के दिलों को छू गया. मैदान पर खिलाड़ियों के इस श्रद्धा-सुमन ने यह साबित कर दिया कि क्रिकेट केवल एक खेल नहीं, बल्कि जो अपने नायकों को कभी नहीं भूलता एक भावना है.

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 364 रन बनाकर इंग्लैंड को 371 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में इंग्लैंड ने स्टंप्स तक बिना कोई विकेट गंवाए 6 ओवर में 21 रन बना लिए हैं. ज़ैक क्रॉली 25 गेंदों पर 12 रन और बेन डकेट 11 गेंदों पर 9 रन बनाकर नाबाद लौटे.भारतीय गेंदबाज़ों में जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवर में 9 रन दिए, मोहम्मद सिराज ने 2 ओवर में 9 रन और रवींद्र जडेजा ने 1 ओवर में 3 रन दिए. अब इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 90 ओवरों में 350 रन की ज़रूरत है, जबकि भारत को सभी 10 विकेट चटकाने होंगे.