
India National Cricket Team vs England National Cricket Team Match Scorecard: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का पहला मुकाबला 20 जून(शनिवार) से लीड्स(Leeds) के हेडिंग्ले ग्राउंड्स(Headingley Grounds) में खेला जा रहा हैं. चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 364 रन बनाकर ऑलआउट होने के साथ ही इंग्लैंड के सामने 371 रन का विशाल लक्ष्य रख दिया है। भारत अब जीत से सिर्फ 10 विकेट दूर है, जबकि इंग्लैंड को मुकाबला जीतने के लिए अंतिम दिन 370 रन बनाने होंगे. भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट का आज आखिरी दिन, इतिहास रचने के लिए टीम इंडिया को करने होंगे बस ये काम
भारत की दूसरी पारी:
इस पारी में ऋषभ पंत ने 140 गेंदों में 118 रन की आक्रामक और आकर्षक पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 3 छक्के शामिल थे. वहीं केएल राहुल ने एक बार फिर धैर्यपूर्ण बल्लेबाज़ी करते हुए 247 गेंदों में 137 रन बनाए. दोनों के बीच 195 रनों की साझेदारी ने भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। करुण नायर ने 20 और रविंद्र जडेजा ने 25* रन जोड़े. इंग्लैंड की ओर से जोश टंग और ब्रायडन कार्स ने 3-3 विकेट लिए, जबकि शोएब बशीर ने 2 विकेट चटकाए. स्टोक्स और वोक्स को 1-1 सफलता मिली.
भारत की पहली पारी:
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 471 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल (101), शुभमन गिल (147) और ऋषभ पंत (134) के शानदार शतकों ने टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया. केएल राहुल ने 42 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए टंग और स्टोक्स ने 4-4 विकेट लिए.
इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड
इंग्लैंड की पहली पारी:
इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रन बनाए। ओली पोप ने 106 और हैरी ब्रुक ने 99 रनों की शानदार पारियां खेलीं. बुमराह ने 5, कृष्णा ने 3 और सिराज ने 2 विकेट लेकर भारत को बढ़त दिलाई. अब इंग्लैंड की दूसरी पारी 21/0 पर है और उसे जीत के लिए अंतिम दिन 350 रन और बनाने हैं. भारत मुकाबले में मज़बूती से आगे है.