
England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 1st Test Match 2025 Day 5 Update: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का पहला मुकाबला 20 जून (शुक्रवार) से लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले ग्राउंड्स (Headingley Grounds) में खेला जा रहा हैं. जिसके चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 364 रन बनाकर इंग्लैंड को 371 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में इंग्लैंड ने स्टंप्स तक बिना कोई विकेट गंवाए 6 ओवर में 21 रन बना लिए हैं. ज़ैक क्रॉली 25 गेंदों पर 12 रन और बेन डकेट 11 गेंदों पर 9 रन बनाकर नाबाद लौटे.भारतीय गेंदबाज़ों में जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवर में 9 रन दिए, मोहम्मद सिराज ने 2 ओवर में 9 रन और रवींद्र जडेजा ने 1 ओवर में 3 रन दिए. अब इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 90 ओवरों में 350 रन की ज़रूरत है, जबकि भारत को सभी 10 विकेट चटकाने होंगे. यह भी पढ़ें: Sri Lanka vs Bangladesh, 2nd Test Match 2025 Live Streaming In India: कल से शुरू होगा श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज आखिरी दिन है. इंग्लैंड को यह मुकाबला जीतने के लिए 350 रनों की दरकार हैं. जबकि, टीम इंडिया को इतिहास रचने के लिए 10 विकेट चाहिए. इस ग्राउंड पर साल 2018 से इंग्लैंड कभी ड्रा भी नहीं खेली है. इस दौरान इंग्लैंड ने सभी मैच जीते हैं. लेकिन टीम इंडिया इतिहास रच सकती है. पांचवें दिन जसप्रीत बुमराह पर सभी की निगाहें होंगी क्योंकि वो इंग्लैंड की बल्लेबाजी आर्डर को धराशाई कर सकते हैं. जानिए वो 3 कौन से काम हैं, जो आज जीत के लिए टीम इंडिया को करने होंगे.
टीम इंडिया ने पहली पारी में 471 और इंग्लैंड ने 465 रन बनाए थे. दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के मिडिल आर्डर के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. टीम इंडिया की दूसरी पारी महज 364 पर समाप्त हुई और इंग्लैंड को जीत के लिए 371 का लक्ष्य मिला. चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने बिना विकेट गवाएं 21 रन बना लिए हैं और अब पांचवे दिन इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 350 रन चाहिए. अब भारतीय गेंदबाजी पर मैच का सारा दारोमदार है.
जसप्रीत बुमराह को चाहिए अन्य गेंदबाजों का साथ
पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने विकेट लिए थे लेकिन दूसरे एन्ड से उनका साथ कोई गेंदबाज नहीं दे रहा था. जिसके चलते इंग्लैंड की पहली पारी में 465 रन बनाई थी. लेकिन आज जसप्रीत बुमराह का साथ मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और प्रसिद्ध कृष्णा को भी देना होगा. अगर ये गेंदबाज विकेट नहीं दिला पाए तो शुभमन गिल को जल्दी शार्दुल ठाकुर को गेंद देनी होगी. पहली पारी में शार्दुल ठाकुर से महज छह ही ओवर डलवाए थे. प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज पहली पारी में काफी महंगे साबित हुए थे. दूसरी पारी में अगर टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतना हैं तो इन दोनों गेंदबाजों को रनों को भी रोकना होगा और विकेट लेने होंगे. अकेले जसप्रीत बुमराह के दम पर जीतना मुश्किल होगा.
फील्डिंग में सुधार की जरूरत
टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी फील्डिंग रही है, पहली पारी में टीम इंडिया के पास अच्छी बढ़त होती अगर फील्डिंग शानदार रहती. टीम इंडिया के फील्डर्स ने पहली पारी में पांच कैच छोड़े थे, जो काफी महंगे भी साबित हुए. ऐसी गलती दूसरी पारी में नहीं होनी चाहिए, फील्डिंग स्तर को और बेहतर करना ही होगा.
पहले सेशन में चटकाने होने विकेट
टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट के आखिरी दिन पहला सेशन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होगा. पहले सेशन में जिस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, मानों मैच उसका हुआ. टीम इंडिया को पहले सेशन में कम से कम 3 विकेट चटकाने होंगे. पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों को इंग्लैंड के टॉप आर्डर के बल्लेबाजों को जल्द पवेलियन भेजना पड़ेगा.
जसप्रीत बुमराह के सामने जैक क्रॉली कल भी संघर्ष कर रहे थे, ऐसे में संभावना है कि भारतीय गेंदबाज जल्द ही उन्हें आउट कर देंगे. ओली पोप, जो रुट और बेन स्टोक्स आज सबसे महत्वूर्ण बल्लेबाज होंगे, इन तीनों को भी जल्द से जल्द आउट करना होगा.
कहां देखें भारत बनाम इंग्लैंड लाइव मैच
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हो रहा है. लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर हो रही है. भारतीय समयनुसार मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.
नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.