Pakistan National Cricket Team vs England National Cricket Team 2nd Test 2024 Day 2 Scorecard: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच 15 अक्टूबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (Multan Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. पाकिस्तान (Pakistan) की कमान शान मसूद (Shan Masood) के कंधें पर हैं. जबकि, इंग्लैंड (England) की अगुवाई बेन स्टोक्स (Ben Stokes) कर रहे हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की टीम ने 90 ओवर में 5 विकेट खोकर 259 रन बना लिए थे. Pakistan vs England 1st Test 2024 Day 2 Scorecard: 366 रनों पर सिमटी पाकिस्तान की पहली पारी, कामरान गुलाम का शतक; जैक लीच ने झटके 4 विकेट
यहां देखें दूसरे दिन का स्कोरकार्ड
Ben Stokes is the worst English captain to have batted in Asia, as he holds the lowest average among English skippers with at least 7 inns in the region, managing just 23.31 across 17 inns.
Ted Dexter with 712 runs @ 71.20 has the best record#PAKvENG #CricketTwitter pic.twitter.com/AzOEcDRsqf
— Pushkar Pushp (@ppushp7) October 16, 2024
Day 2, stumps
England: 239/6, Trail by 127 runs 🏏#cricket #PAKvENG #sajidkhan #nomanalikhan #CricketTwitter pic.twitter.com/x6My980yLW
— CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) October 16, 2024
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 53 ओवरों में छह विकेट खोकर 239 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड की टीम अभी भी पाकिस्तान से 127 रन पीछे हैं. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के टीम की शुरूआत शानदार रहीं और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 73 रन बोर्ड पर जड़ दिए. इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट ने सबसे ज्यादा 114 रन बनाए. जेमी स्मिथ नाबाद 12 रन और ब्रायडन कारसे नाबाद 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से साजिद खान ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. साजिद खान के अलावा नोमान अली ने दो विकेट लिए.
इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम का आगाज बढ़िया नहीं रहा और महज 19 रन के स्कोर पर टीम को दो बड़े झटके लगे. इसके बाद सईम अयूब और अपना पहला टेस्ट खेल रहे कामरान गुलाम ने मिलकर पारी को संभाला.
पहली पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम 123.3 ओवरों में 366 रन बनाकर सिमट गई. पाकिस्तान की तरफ से डेब्यूटेंट कामरान गुलाम ने शानदार शतकीय पारी खेली. इस पारी के दौरान कामरान गुलाम ने 224 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के की मदद से 118 रन बनाए. कामरान गुलाम के अलावा सलामी बल्लेबाज सईम अयूब ने 77 रन बनाए.
इनके अलावा अब्दुल्ला शफीक 7 रन, शान मसूद 3 रन, सऊद शकील 4 रन, मोहम्मद रिजवान 41 रन, आगा सलमान 31 रन, आमेर जमाल 37 रन, साजिद खान 2 रन, नोमान अली 32 रन और जाहिद महमूद नाबाद 2 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम को जैक लीच ने पहली कामयाबी दिलाई. इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. जैक लीच के अलावा ब्रायडन कारसे को तीन विकेट मिले. जबकि, मैथ्यू पॉट्स ने दो और शोएब बशीर ने एक विकेट चटकाए.