
New Zealand Women National Cricket Team vs Australia Women National Cricket Team 1st T20I 2025: न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 21 मार्च को ऑकलैंड (Auckland) के ईडन पार्क (Eden Park) में भारतीय समयानुसार सुबह 7:15 बजे से खेला जाएगा. न्यूजीलैंड की टीम हाल ही श्रीलंका के खिलाफ घरेलु सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म करने के बाद इस सीरीज में उतरेगी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेजबान टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. न्यूजीलैंड की कमान सूजी बेट्स के हाथों में होगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी ताहलिया मैकग्राथ करेंगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज में एलिसा हीली के बिना उतरेगी. लेकिन उनके पास दमदार टीम है. जो मेजबान टीम को कड़ी टक्कर देगी. ऐसे में आइए जानतें हैं दोनों टीमों के टी20 में रिकॉर्ड कैसा है.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला की टीम टी20 में 52 बार भिड़ी हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 52 में से 29 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि न्यूजीलैंड को 21 मैचों में जीत नसीब हुई है. वहीं एक मैच टाई रहा है और एक मैच बेनतीजा रहा है. इससे इतना पता चलता है की ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा मजबूत हैं.
न्यूजीलैंड महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज
न्यूजीलैंड महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच टी20 में सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड की सुज़ाना विल्सन बेट्स ने बनाई हैं. सूजी बेट्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 मैचों की 24.43 की औसत से 1075 रन बनाई हैं. इस दौरान सूजी बेट्स ने 4 अर्धशतक जड़ा है. सूजी बेट्स का 77 रन बेस्ट स्कोर है.
न्यूजीलैंड महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली 5 बल्लेबाज
सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) - 1075
एमी एला सैटरथवेट (न्यूजीलैंड) -698
मेघन मोइरा लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 663
एलिसा जीन हीली (ऑस्ट्रेलिया) - 629
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 526
न्यूजीलैंड महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज
न्यूजीलैंड महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया महिला के मेगन स्कट ने चटकाए हैं. मेगन स्कट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 मैचों में 14.11 की औसत और 5.72 की इकॉनमी के साथ 34 विकेट चटकाए हैं.
न्यूजीलैंड महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली 5 गेंदबाज
मेगन स्कट (ऑस्ट्रेलिया) - 34
लिसा कार्प्रिनि स्थालेकर (ऑस्ट्रेलिया) - 34
एलीस एलेक्जेंड्रा पेरी (न्यूजीलैंड) - 34
सोफी फ्रांसिस मोनिक डिवाइन (न्यूजीलैंड) - 29
ली-मैरी मौरीन ताहुहु (न्यूजीलैंड) - 25
दोनों टीमों की स्क्वाड
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: जॉर्जिया वोल, बेथ मूनी (विकेट कीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, एलिस पेरी, ग्रेस हैरिस, एशले गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), एनाबेल सदरलैंड, मेगन शुट्ट, अलाना किंग, किम गर्थ, डार्सी ब्राउन, निकोल फाल्टम
न्यूजीलैंड महिला टीम: सूजी बेट्स (कप्तान), जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, पोली इंग्लिस (विकेट कीपर), रोज़मेरी मैयर, जेस केर, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास, बेला जेम्स, ली ताहुहू