NZ vs AUS 1st T20 Match 2021: न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच सोमवार यानि आज क्राइस्टचर्च (Christchurch) में खेले गए पहले T20 मुकाबले में मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से शिकस्त दी. न्यूजीलैंड के लिए मध्यक्रम के 27 वर्षीय खिलाड़ी डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने 59 गेंद में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 99 रन की नाबाद विस्फोटक पारी खेली. कॉनवे की इस उम्दा पारी के बदौलत मेजबान टीम न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देने में कामयाब रही.
मैच के दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को मैदान में तीन कैप लगाए हुए देखा गया. विलियमसन के इस तस्वीर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह हैट-ट्रिक है!' बता दें कि पहले T20 मुकाबले में विलियमसन बल्ले से कुछ खास योगदान देने में कामयाब नहीं हो पाए. उन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके की मदद से 12 रन की पारी खेली. विलियमसन को न्यूजीलैंड के कुल 19 रन के योग पर डैनियल सैम्स ने वेड के हाथों आउट किया.
That's a hat-trick! 🎩 #NZvAUS pic.twitter.com/F4VqFfdq0q
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 22, 2021
बता दें कि हागले ओवल मैदान पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने कॉनवे के 59 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से बनाए गए नाबाद 99 रनों की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 184 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 17.3 ओवर में 131 रन बनाकर ढेर हो गई.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल मार्श ने 33 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 45 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से सोढ़ी के अलावा टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो विकेट तथा काइल जैमिसन और मिशेल सेंटनर ने एक-एक विकेट चटकाए.