New Zealand National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team 3rd T20 2025 Scorecard: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 2 जनवरी को नेल्सन (Nelson) के सैक्सटन ओवल (Saxton Oval) में खेला गया. इस मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 7 रन से हराया और क्लीन स्वीप से बच गई. हालांकि तीन मैचों की सीरीज को कीवी टीम ने 2-1 से अपने नाम किया. इस मैच में श्रीलंका की ओर से ओर से कुसल परेरा ने शतक पारी खेली. कुसल परेरा ने 46 गेंदों में ताबड़तोड़ 101 रन ठोके. इस दौरान परेरा ने 13 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके अलावा कप्तान चारिथ असलंका ने 24 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. जिसमें एक चौका और 5 छक्के लगाए. वहीं गेंदबाजी में कप्तान चारिथ असलंका ने 3 विकेट चटकाए.
मैच की बात करें तो इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 218 रनों का पहाड़ स्कोर बना दिया. हालांकि श्रीलंका की शुरुआत कुछ नहीं रही थी. इसके बावजूद टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही. मेहमान टीम ने 24 रन पर पहला विकेट पथुम निसांका के रूप में गंवाया. जबकि कुसल मेंडिस ने 16 गेंदों में 22 रन बनाए. इसके अलावा कुसल परेरा 101 रन और चारिथ असलंका ने 46 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी, जैकब डफ़ी, ज़कारी फ़ौल्केस, मिचेल सेंटनर और डैरिल मिचेल को 1-1 विकेट मिला.
219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी कीवी टीम की शुरुआत शानदार रही. टीम ने शुरूआती 7 ओवर में बिना कोई विकेट के 80 रन बना दिए. हालांकि सलामी बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन 80 रन पर 20 गेंदों में 37 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हो गए. मेजबान टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन रचिन रविन्द्र ने 39 गेंदों में 69 रनों पारी खेली. इसके अलावा डैरिल मिचेल 17 गेंदों में 35 रन बनाए. कीवी टीम की ओर से और कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. टीम अंत में 7 विकेट के नुकसान पर 211 रन ही बना सकी. श्रीलंक की ओर से गेंदबाजी में चारिथ असलांका ने सबसे ज्यादा 3 विकेट और वानिन्दु हसरंगा ने 2 विकेट चटकाए.