NED W vs USA W 3rd T20I 2025 Live Scorecard: नीदरलैंड्स महिला टीम ने अमेरिका को 53 रनों से हराया, सीरीज़ में 2-0 की बनाई बढ़त, यहां देखें मैच का फुल स्कोरकार्ड
Netherlands (Photo: KNCBcricket)
Netherlands Women's National Cricket Team vs United States Women's National Cricket Team Match Scorecard: नीदरलैंड्स महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम अमेरिका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ का तीसरा मुकाबला 11 जून 2025 को नीदरलैंड्स के यूट्रेक्ट स्थित स्पोर्टपार्क माशाल्करवीर्ड (Sportpark Maarschalkerweerd, Utrecht) में खेला गया. स्पोर्टपार्क माशाल्करवीर्ड में खेले गए पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए USA महिला टीम को 53 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही नीदरलैंड्स ने सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है. पहले वनडे में आज वेस्टइंडीज से भिड़ेगी दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी USA महिला टीम के सामने नीदरलैंड्स महिला टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 128 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए कप्तान हीदर सीगर्स ने शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 43 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके शामिल थे. वहीं सन्या खुराना ने भी 25 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. रॉबिने रिजके ने 16* रन बनाए. USA की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रितु सिंह रहीं, जिन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए. माही मधवन ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट चटकाया जबकि लेखा शेट्टी ने 2 ओवर में 10 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी USA महिला टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पूरी टीम 16.3 ओवर में सिर्फ 75 रनों पर सिमट गई. ओपनिंग बल्लेबाज गीतिका कोडाली ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए, जबकि चेतना रेड्डी पगड्याला ने 16 गेंदों में 15 और अदितिबा चुडासमा ने 17 गेंदों में 10 रन का योगदान दिया. नीदरलैंड्स की ओर से लिली हैमिल्टन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके. उनके अलावा सिल्वर सीगर्स ने भी 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। हन्ना लैंडहीर ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इस मुकाबले को नीदरलैंड्स महिला टीम ने 53 रनों से जीतकर पांच मैचों की सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है