Netherlands vs United States, 3rd T20I 1st Inning Scorecard: नीदरलैंड ने संयुक्त राज्य अमेरिका के सामने रखा 218 रनों का विशाल टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
स्कॉट एडवर्ड्स (Photo Credits: Twitter)

Netherlands National Cricket Team vs United States of America National Cricket Team Scorecard: नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (NED vs USA) टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला का तीसरा मुकाबला आज यानी 25 अगस्त को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला यूट्रेक्ट (Utrecht) के स्पोर्टपार्क माअर्सचाल्केरवेर्ड (Sportpark Maarschalkerweerd) में से खेला जा रहा हैं. इस सीजन में राउंड-रॉबिन फॉरमेट का उपयोग किया जाएगा, जहां प्रत्येक टीम दो बार दूसरे से भिड़ेगी. प्रत्येक जीत के लिए दो अंक दिए जाएंगे, और सबसे अधिक अंक और उसके बाद सर्वश्रेष्ठ नेट रन रेट वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा. Netherlands vs United States, 3rd T20I Match Head To Head Record: नीदरलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

इस त्रिकोणीय श्रृंखला में चैंपियन तय करने के लिए कोई फाइनल मैच नहीं होगा. बारिश की वजह से दूसरा टी20 मुकाबला रद्द हो गया था. रद्द होने के बाद दोनों टीमों के एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा. ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले नीदरलैंड ने कनाडा को 5 विकेट हराया और दो अंक हासिल किए. वहीं मेहमान टीम कनाडा को पहली हार मिली.

तीसरे टी20 मुकाबले में संयुक्त राज्य अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड के टीम की शुरूआत शानदार रहीं. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़ दिए. नीदरलैंड के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

नीदरलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 217 रन बनाई. नीदरलैंड की तरफ से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने सबसे ज्यादा 40 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 81 रनों की आतिशी पारी खेली. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के अलावा सलामी बल्लेबाज माइकल लेविट ने 68 रन बनाए.

यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड: 

संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से शैडली वैन शल्कविक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. के अलावा जुआनॉय ड्राईस्डेल और हरमीत सिंह ने विकेट एक-एक लिए. संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 218 रन बनाने हैं.