Nepal Womens National Cricket vs Netherlands Womens National Cricket Team 7th T20 2025 Scorecard: नेपाल महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और नीदरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच टी20 ट्राई-सीरीज का सातवां टी20 आज यानी 5 फरवरी को कीर्तिपुर के त्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में खेला गया. इस मैच में नीदरलैंड ने नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही नीदरलैंड ने ट्राई-सीरीज में अपनी चौथी जीत दर्ज की. नीदरलैंड ने टूर्नामेंट में नेपाल के खिलाफ अपनी तीसरी जीत भी दर्ज की है. नीदरलैंड की ओर से स्टेरे कालिस ने शानदार बल्लेबाजी की. स्टेरे कालिस ने 69 गेंदों में 98 रनों की पारी खेली. जिसमें 11 चौके और 2 छक्के लगाई. स्टेरे कालिस को उनके बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द चुना गया. वहीं फेबे मोलकेनबोअर ने 49 गेंदों में 48 रनों का योगदान दिया.
मैच की बात करें तो नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने 4 विकेट खोकर 145 रन बनाए. नेपाल की शुरुआत काफी खराब दोनों सलामी बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. समझाना खड़का 6 रन और ममता चौधरी 1 रन बनाकर आउट हो गई. नेपाल की ओर से पूजा महतो ने 51 गेंदों में नाबाद 62* रन बनाए.
नीदरलैंड ने सातवें टी20 में नेपाल को 10 विकेट से हराया
𝑬𝒅𝒈𝒆-𝒐𝒇-𝒕𝒉𝒆-𝒔𝒆𝒂𝒕 𝒘𝒊𝒏! 🥵😍#kncbcricket #kncbwomen #t20cricket #NEPvNED pic.twitter.com/2aW68q3D1N
— Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) February 5, 2025
जिसमें 5 चौके लगाई. इसके अलावा कप्तान इंदु बर्मा ने 37 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 39 रन का योगदान दी. वहीं नीदरलैंड की ओर से आइरिस ज़्विलिंग ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाई. जबकि कैरोलीन डे लांगे और हीदर सीगर्स को 1-1 विकेट मिला.
146 रन का पीछा करने उतरी नीदरलैंड ने 19.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर लिया. शुरूआती 6 ओवर में नीदरलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज फेबे मोलकेनबोअर और स्टेरे कालिस ने 43 रन बना दी. फिर उसके बाद एकसमय भी ऐसा नहीं लगा वोनेपाल की गेंदबाजी के लडखडाई होंगी. स्टेरे कालिस 98 रन और फेबे मोलकेनबोअर ने 48 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई













QuickLY