Netherlands Womens National Cricket vs Thailand Womens National Cricket Team 5th T20 2025 Live Streaming: नीदरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और थाईलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच टी20 ट्राई-सीरीज का पांचवां टी20 आज यानी 3 फरवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कीर्तिपुर के त्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा. नीदरलैंड ने ट्राई-सीरीज में अब तक तीन मुकाबले खेले हैं. जिसमें तीनों में दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. नीदरलैंड की टीम अंक तालिका में दुसरे स्थान पर है. दूसरी ओर, थाईलैंड ने अब दो मैच खेले हैं, जिसमें में दोनों जीत दर्ज की. अंक तालिका में थाईलैंड की टीम पहले स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता हैं.
नीदरलैंड महिला और थाईलैंड महिला के बीच पांचवां टी20 कब खेला जाएगा?
नीदरलैंड महिला और थाईलैंड महिला के बीच पांचवां टी20 मुकाबला 3 फरवरी सोमवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे कीर्तिपुर के त्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा.
नीदरलैंड महिला और थाईलैंड महिला के बीच पांचवां टी20 मुकाबला कहां देखें?
बता दें की भारत में टीवी पर नेपाल महिला, नीदरलैंड महिला और थाईलैंड महिला के बीच त्रिकोणीय टी20 सीरीज़ का सीधा प्रसारण के बारे में कोई जानकारी नही है. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से पांचवें टी20 मुकाबला का लुफ्त उठा सकतें हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
नीदरलैंड: बैबेट डी लीडे (कप्तान और विकेटकीपर), स्टर्रे कालिस, रॉबिन रिज्के, हीदर सीजर्स, हन्ना लैंडहीर, फेबे मोल्केनबोएर, आइरिस ज़विलिंग, कैरोलिन डी लैंग, ईवा लिंच, सिल्वर सीजर्स, इसाबेल वैन डेर वोनिंग
थाईलैंड: नट्टाया बूचाथम, अपिसारा सुवानचोनराथी, नारुएमोल चाइवाई (कप्तान), सुवानन खियाओतो, नन्नापत कोंचरोएनकाई (विकेटकीपर), चानिदा सुथिरुआंग, ओनिचा कामचोम्फु, सुनीदा चतुरोंग्रट्टाना, सुलेपोर्न लाओमी, थिपचा पुथावोंग, फन्निता माया












QuickLY