Abhishek Sharma New Record: अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में रचा इतिहास, शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ा, भारत के लिए ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Indian National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 150 रन से हरा दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की. इस मैच में टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. अभिषेक ने 54 गेंदों में 135 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 13 छक्के लगाए. अभिषेक को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके अलावा गेंदबाजी में 2 विकेट भी चटकाए. इस बीच अभिषेक शर्मा ने शतक लगाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया.

यह भी पढें: Abhishek Sharma New Milestone: अभिषेक शर्मा ने रोहित शर्मा का 8 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त, एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बने

 टी20 में भारत के लिए खेली सबसे बड़ी पारी 

दरअसल, अभिषेक शर्मा ने 135 रन की रिकॉर्ड पारी खेली. जो टी20 में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ने पंजाब के अपने साथी शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया. गिल ने इससे पहले 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 126* रन बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था. जबकि रोहित शर्मा 121* और 122* रन के शामिल हैं.

बता दें की अभिषेक ने अपनी पारी के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़े. पावरप्ले में उन्होंने घरेलू मैदान पर किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. वह भी सिर्फ 17 गेंदों पर, अभिषेक की अविश्वसनीय बल्लेबाजी के कारण भारत ने सिर्फ 6.3 ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया. जो भारत के टी20 इतिहास का सबसे तेज स्कोर है.

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

135 अभिषेक शर्मा बनाम इंग्लैंड, वानखेड़े 2025

126* शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद 2023

123* रुतुराज गायकवाड़ बनाम ऑस्ट्रेलिया, गुवाहाटी 2023

122* विराट कोहली बनाम अफगानिस्तान, दुबई 2022

121* रोहित शर्मा बनाम अफगानिस्तान, बेंगलुरु 2024

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए सबसे अधिक छक्के

13 अभिषेक शर्मा बनाम इंग्लैंड, वानखेड़े 2025

10 रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका, इंदौर 2017

10 संजू सैमसन बनाम दक्षिण अफ्रीका, डरबन 2024

10 तिलक वर्मा बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग 2024

मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा के 135 रन की पारी के दम पर 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम महज 97 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड की ओर से फील साल्ट ने 55 रन बनाए. बायकी और कोई भी 20 रन के आंकड़े को नहीं छू सका.