MS Dhoni Steps Down As CSK Captain: एमएस धोनी ने छोड़ी सीएसके की कप्तानी, ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी कमान
एमएस धोनी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत से एक दिन पहले अपना कप्तान बदल लिया है. टीम को 5 बार चैंपियन बना चुके एमएस धोनी ने कप्तानी 27 साल के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपने का फैसला लिया है. फ्रेंचाइज़ी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी. Axar Patel On Rishabh Pant's Comeback: अक्षर पटेल का बड़ा बयान, कहा- ऋषभ पंत का कमबैक टीम के लिए बेहद खास

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इससे पहले 2022 के सीजन में भी कप्तानी छोड़ी थी. तब सीएसके ने रवींद्र जडेजा को नया कप्तान बनाया, लेकिन उसके नतीजे टीम के लिए काफी खराब रहे. इसके बाद बीच सीजन में ही धोनी को एक बार फिर कप्तानी संभालनी पड़ी. 2023 सीजन में धोनी ने चेन्नई को अपनी कप्तानी में 5वीं बार चैंपियन बनाया.

आईपीएल ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया पर सीएसके कप्तान के रूप में गायकवाड़ की नियुक्ति की घोषणा भी की, जब गायकवाड़ ने कैप्टन फोटोशूट में भाग लिया और अन्य टीमों के कप्तानों से भी मुलाकात की. यह पहली बार होगा जब पुणे के गायकवाड़ आईपीएल में कप्तानी करेंगे.

इस बार सीएसके फैंस और टीम को नए कप्तान यानि दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ से काफी उम्मीदें होगी, जो शुक्रवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच में बतौर कप्तान मैदान पर उतरेंगे.

आईपीएल में बतौर कप्तान धोनी के आंकड़े

धोनी ने सीएसके को पांच बार ट्रॉफी जीताने के साथ-साथ कुल 10 बार फाइनल में पहुंचाया है. वो टूर्नामेंट में इकलौते कप्तान हैं जो 10 आईपीएल फाइनल खेले हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में चैंपियन बनी. वहीं 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 में उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया.

धोनी सीएसके के लिए खेलते हुए अब तक आईपीएल में 4,957 रन बना चुके हैं. अगर वह 43 रन बना लेते हैं तो वह सुरेश रैना के बाद सीएसके के लिए 5000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.