Most Hundreds In ICC Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में इन बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक, टॉप 5 में दो भारतीय शामिल
Shikhar Dhawan (Image: @Manas263/X)

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाली आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा. पहला मैच गत चैंपियन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुक़ाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. दुनिया के टॉप आठ क्रिकेट टीमें इस खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी. जिसमें पूर्व विश्व चैंपियन श्रीलंका और वेस्टइंडीज चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. आठ टीमों को दो ग्रुप में बांट दिया गया है. जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं. जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान को रखा गया. जिसमें से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल क्वालीफाई करेंगे. फिर जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल मैच होगा. चैंपियंस ट्रॉफी में एक मैच भी हारना टीमों को भारी पड़ सकता है. ऐसे में आइए जानतें हैं चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 5 सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज के नाम.

यह भी पढें: ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर में से किसका रहा है बोलबाला, जानिए आईसीसी टूर्नामेंट में किसका आंकड़ा बेहतर? 

बता दें की चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन ने सयुंक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं. शिखर धवन ने 10 मैचों में कुल तीन शतक जड़े हैं. इस दौरान धवन ने 77.88 और 101.59 की स्ट्राइक रेट के साथ 701 रन बनाए हैं. जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल है. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हर्शेल हरमन गिब्स हैं. हर्शेल हरमन गिब्स ने भी 10 मैचों में 3 शतक है. वहीं तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं. सौरव गांगुली ने 13 मैचों में 3 शतक जड़े हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी

शिखर धवन - 10 मैचों में 3 शतक

हर्शेल गिब्स - 10 मैचों में 3 शतक

सौरव गांगुली - 13 मैचों में 3 शतक

क्रिस्टोफर हेनरी गेल - 17 मैचों में 3 शतक

सईद अनवर - 4 मैचों में 2 शतक

वरुशाविथाना उपुल थरंगा - 7 मैचों में 2 शतक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. जबकि दूसरा मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च से खेलेगी.