MLC 2025: सिएटल ओकार्स ने मेजर लीग क्रिकेट-2025 (MLC) के 20वें मैच में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की. यह सीजन में सिएटल ओकार्स की दूसरी जीत है, जो उसे लगातार पांच हार के बाद नसीब हुई. इसी के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. वहीं, छठी हार के बाद लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स सबसे आखिरी पायदान से ऊपर उठ ही नहीं सकी है. डलास में खेले गए मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने चार विकेट खोकर 202 रन बनाए. उन्मुक्त चंद और आंद्रे फ्लेचर की सलामी जोड़ी के बीच 5.3 ओवरों में 39 रन की साझेदारी हुई.
उन्मुक्त चंद 11, जबकि आंद्रे फ्लेचर 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रदरफोर्ड भी पांच रन बनाकर चलते बने. टीम 48 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी. यहां से आंद्रे रसेल ने सैफ बदर के साथ मिलकर टीम को संभाला. दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी हुई. रसेल 39 गेंदों में चार छक्कों और छह चौकों की मदद से 65 रन की नाबाद पारी खेलकर पवेलियन लौटे. इसके बाद सैफ बदर ने रोवमैन पॉवेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 73 रन जुटाए. सैफ बदर ने 21 गेंदों में 41 रन की पारी खेली. वहीं, पॉवेल 21 गेंदों में 43 रन बनाकर नाबाद रहे. यह भी पढ़े: DND vs TGC TNPL 2025 Live Streaming: तमिलनाडु प्रीमियर लीग में आज खेला जाएगा डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम त्रिची ग्रैंड चोलस का मैच, यहां जानें कैसे उठाएं लाइव मैच का लुफ्त
विपक्षी टीम की ओर से वकार सलामखिल ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. उनके अलावा हरमीत सिंह और अयान देसाई को एक-एक विकेट हाथ लगा. इसके जवाब में सिएटल ओकार्स ने एक गेंद शेष रहते जीत दर्ज कर ली. इस टीम ने पारी की दूसरी ही गेंद पर जोस ब्राउन (0) का विकेट गंवा दिया था. टीम उस समय तक अपना खाता तक नहीं खोल सकी थी. यहां से शायन जहांगीर ने एरॉन जोन्स के साथ दूसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 119 रन की पारी खेली. जोन्स ने तूफानी पारी खेलते हुए 38 गेंदों में 73 रन जड़ो, जिसमें दो छक्के और 10 चौके शामिल थे. वहीं, जहांगीर ने 31 गेंदों में 43 रन की पारी खेली.
टीम ने 160 रन पर अपना पांचवां विकेट गंवा दिया था. यहां से शिमरोन हेटमायर ने काइल मेयर्स के साथ मिलकर 46 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई. शिमरोन हेटमायर ने 26 गेंदों में छह छक्कों और चार चौकों की मदद से 64 रन की नाबाद पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से जेसन होल्डर और तनवीर सांघा ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि आंद्रे रसेल ने एक विकेट लिया.













QuickLY