DND vs TGC TNPL 2025 Live Streaming: तमिलनाडु प्रीमियर लीग में आज खेला जाएगा डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम त्रिची ग्रैंड चोलस का मैच, यहां जानें कैसे उठाएं लाइव मैच का लुफ्त
Photo Credits: @TNPL-X (formerly Twitter)

DND vs TGC TNPL 2025 Live Streaming: डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम त्रिची ग्रैंड चोलस, तमिल नाडु प्रीमियर लीग (Tamil Nadu Premiere League) 2025 का 28वा मुकाबला आज यानी 29 जून को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डिंडीगुल स्थित एनपीआर कॉलेज ग्राउंड (NPR College Ground)  में भारतीय समयानुसार शाम 7:15 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में त्रिची ग्रैंड चोलस टीम की कमान जयरामन सुरेश कुमार के हाथों में हैं. वही दुसरी  तरफ रविचंद्रन आश्विन डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान के रूप में नज़र आयेंगे.

TNPL 2025 के टूर्नामेंट में आज तक डिंडीगुल ड्रैगन्स ने कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने 4 मुकाबले जीते और  2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, इसी के साथ यह टीम अब पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर हैं.  त्रिची ग्रैंड चोलस ने अब तक कुल 6 मुकाबले खेले जहा टीम की  4 मुकाबलों में निराशादायक हार हुई, और अब तक सिर्फ 2 जीत अपने नाम दर्ज कर पाए हैं, यह टीम अब पॉइंट्स टेबल पर छटवे स्थान पर हैं.

  डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम त्रिची ग्रैंड चोलस

   डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम त्रिची ग्रैंड चोलस का मैच कब और कहा खेला जाएगा? 

डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम त्रिची ग्रैंड चोलस का मैच आज यानी 29 जून को खेला जाएगा. यह मैच डिंडीगुल स्थित एनपीआर कॉलेज ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार शाम 7:15 बजे से खेला जाएगा.

  डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम त्रिची ग्रैंड चोलस के मैच का लाइव प्रसारण कहा देख सकते है? 

  डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम त्रिची ग्रैंड चोलस के मैच का लाइव प्रसारण  स्टार स्पोर्ट्स 2 चैनल और fancode App पर देखें सकते है. जहां फैंस मैच का लुफ्त स्मार्ट टीवी, टैब, मोबाइल फ़ोन और स्मार्ट डिवाइस पर आराम से उठा सकते है.

दोनों टीमों का स्क्वाड: 

त्रिची ग्रैंड चोलस टीम: वसीम अहमद, जयारमन सुरेश कुमार (विकेटकीपर/कप्तान), सुजय शिवशंकरन, जगतीसन कौसिक, संजय यादव, यू मुकिलेश, आर राजकुमार, जफर जमाल, पी सरवण कुमार, वी अथिसयाराज डेविडसन, एन सेल्वा कुमारन, के ईश्वरन, टी सरन, एसपी विनोद, जे रेजिन, आर्य योहान मेनन, एम गणेश मूर्ति, वाशिंगटन सुंदर, एंटनी धास.

डिंडीगुल ड्रैगन्स टीम: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), शिवम सिंह, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), मान बाफना, विमल खुमार, हन्नी सैनी, दिनेश एच, एम कार्तिक सरन, वरुण चक्रवर्ती, संदीप वारियर, डीटी चंद्रसेकर, गणेशन पेरियास्वामी, शशिधर रेड्डी, एम विजू अरुल, आर के जयंत, अतुल विटकर, आकाश शर्मा, राजविंदर सिंह.

नोट: डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम त्रिची ग्रैंड चोलस के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.