Kusal Mendis Opts Out of PSL 2025? श्रीलंकाई बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस अपने पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सफर के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्हें IPL 2025 के प्लेऑफ़ चरण के लिए गुजरात टाइटंस ने जोस बटलर की जगह टीम में शामिल किया है. बटलर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो रहे हैं. हालांकि मेंडिस का यह IPL डेब्यू एक कीमत के साथ आ रहा है, क्योंकि इसके चलते वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के बचे हुए मुकाबलों में हिस्सा नहीं लेंगे. PSL 2025 दोबारा 17 मई से शुरू हो रही है और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा झटका, मयंक यादव आईपीएल से बाहर, न्यूज़ीलैंड के विलियम ओ’रूर्के होंगे रिप्लेसमेंट
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, भारत-पाक तनाव के चलते PSL 2025 को बीच में रोका गया था, जिसके बाद सुरक्षा कारणों से कुसल मेंडिस ने लीग के शेष मुकाबलों से खुद को बाहर कर लिया है. मेंडिस PSL 2025 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से शानदार फॉर्म में थे, जहां उन्होंने पांच मैचों में 168 की स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाए. उनके इस निर्णय से PSL में उनकी टीम को झटका जरूर लगेगा, लेकिन मेंडिस अब IPL में अपने पहले अनुभव को लेकर उत्साहित हैं.
बताया जा रहा है कि मेंडिस भारत के वीजा का इंतजार कर रहे हैं और संभावना है कि वह शनिवार, 17 मई को गुजरात टाइटंस से जुड़ जाएंगे. दिलचस्प बात यह है कि IPL 2025 के प्लेऑफ़ 29 मई से शुरू हो रहे हैं, जबकि PSL 2025 का फाइनल 25 मई को होना है. ऐसे में अगर क्वेटा ग्लैडिएटर्स फाइनल तक पहुंचती भी, तो मेंडिस 26 मई से गुजरात टाइटंस के साथ जुड़ने के लिए उपलब्ध हो जाते. मेंडिस के अलावा, न्यूज़ीलैंड के काइल जैमीसन ने भी PSL 2025 को छोड़ते हुए IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स से करार किया है. जैमीसन इस सीज़न में ग्लैडिएटर्स के लिए दो मुकाबले खेल चुके हैं.













QuickLY