Mayank Yadav Replacement: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ में शामिल लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव पीठ की पुरानी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह फ्रेंचाइज़ी ने न्यूज़ीलैंड के युवा तेज़ गेंदबाज़ विलियम ओ’रूर्के को ₹3 करोड़ में अपने स्क्वॉड में शामिल किया है. इस बात की आधिकारिक घोषणा गुरुवार, 15 मई को की गई. आईपीएल 2025 में LSG प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है, लेकिन मयंक यादव जैसे तेज़ गेंदबाज़ का बाहर होना रणनीतिक रूप से एक बड़ा झटका है. हालांकि, ओ’रूर्के के रूप में टीम को एक नया विकल्प मिला है जो पिच से गति और उछाल निकाल सकता है. क्या CBSE 10वीं बोर्ड में फेल हो गए 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी! जानिए राजस्थान रॉयल्स के उभरते स्टारलेकर वायरल खबर की क्या हैं सच्चाई
मयंक यादव की चोट फिर बनी परेशानी
मयंक यादव की चोट की समस्या कोई नई नहीं है. बीते घरेलू सीज़न (2024-25) में भी वह इसी चोट के चलते मैदान से दूर रहे थे. आईपीएल 2025 में उनकी वापसी को लेकर खासा उत्साह था, लेकिन उन्होंने केवल दो ही मुकाबलों में हिस्सा लिया. बई इंडियंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ। पंजाब के खिलाफ मैच में उन्होंने चार ओवर में 60 रन लुटाए, जो लखनऊ सुपर जायंट्स के इतिहास का सबसे खराब गेंदबाज़ी आंकड़ा बन गया. इस प्रदर्शन के बाद उन्हें पीठ में फिर से तकलीफ़ महसूस हुई, जिससे उनकी चोट दोबारा उभर आई. इसके बाद फ्रेंचाइज़ी और मेडिकल टीम ने मिलकर फैसला लिया कि उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर रिहैबिलिटेशन के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA), बेंगलुरु भेजा जाएगा.
कोई तय समयसीमा नहीं वापसी की
फिलहाल मयंक यादव की वापसी को लेकर कोई तय समयसीमा सामने नहीं आई है. यह चोट उनके करियर की दिशा और वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. आईपीएल में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए यह चोट सामान्य होती जा रही है, लेकिन लगातार दो सीजन चोटिल रहना मयंक के लिए चिंता का विषय हो सकता है. मयंक की गैरमौजूदगी में LSG ने न्यूज़ीलैंड के युवा तेज़ गेंदबाज़ विलियम ओ’रूर्के को टीम में शामिल किया है. 6 फीट 5 इंच लंबे ओ’रूर्के अपनी तेज़ गेंदबाज़ी और बाउंस निकालने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के लिए सभी फॉर्मैट में डेब्यू कर लिया है और अंतरराष्ट्रीय अनुभव भी रखते हैं.










QuickLY