KKR IPL 2025 Qualification Scenario: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की आईपीएल 2025 प्लेऑफ की उम्मीदें गुजरात टाइटंस (GT) से 39 रन से हारने के बाद कम हो गई हैं. 199 रनों का पीछा करते हुए. कोलकाता ने अजिंक्य रहाणे के 50 और अंगकृष रघुवंशी के आखिरी क्षणों में किए गए शानदार प्रदर्शन के बावजूद केवल 8 विकेट खोकर 159 रन ही बना पाई. वहीं गुजरात की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने 90 रनों की शानदार पारी खेली. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. इसके अलावा राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा की अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत गुजरात की जीत हुई. ऐसे में कोलकाता को मिली इस हार के बाद फैंस के मन में यह सवाल आ रहा की की कोलकाता नाइट प्लेऑफ से बाहर हो गई है या नहीं. ऐसे में आइए जानतें हैं कोलकाता को प्लेऑफ पहुंचने के लिए कितने मैच जीतने होंगे.
कोलकाता नाइट राइडर्स ऐसे पहुंचेगी
बता दें की अब तक खेले गए आठ में से पांच मैच हारने के बावजूद केकेआर प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है. अगर केकेआर अपने बचे हुए सभी छह मैच जीतने में कामयाब हो जाती है. तो वह लीग चरण का अभियान 18 अंकों के साथ समाप्त करेगी और 18 अंक उसके लिए टॉप चार में जगह बनाने के लिए काफी होंगे. हालांकि वैसे आमतौर क्वालिफिकेशन के लिए 16 अंक चाहिए होते हैं. ऐसे मेंअगर केकेआर बचे छह मैचों में से पांच जीत जाती है, तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और इससे उसे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में भी मदद मिल सकती है. लेकिन यदि केकेआर बचे छह मैचों में से दो हार जाती है. तो उसके लिए टॉप चार में रहना लगभग असंभव हो जाएगा.
पिछले सीजन में 14 अंक वाली टीमें भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही थी. लेकिन इस बार ऐसा होना मुश्किल लग रहा है. जीटी ने पहले ही 12 अंक हासिल कर लिए हैं और उन्हें छह मैच और खेलने हैं. जबकि चार टीमों - दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के आठ मैचों में 10-10 अंक हो गए हैं.
केकेआर के आगामी मैच
- पंजाब किंग्स – 26 अप्रैल
- दिल्ली कैपिटल्स – 29 अप्रैल
- राजस्थान रॉयल्स – 4 मई
- चेन्नई सुपर किंग्स – 7 मई
- सनराइजर्स हैदराबाद – 10 मई
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 17 मई













QuickLY