
New Zealand National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 5th T20I Match 2025 Scorecard: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को पांचवें टी20 में 8 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही कीवी टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से कब्जा जमाया. इस मैच में जेम्स नीशम ने जबरदस्त गेंदबाज़ी की. जेम्स नीशम ने 5 विकेट झटके. इस दौरान जेम्स नीशम ने पांच विकेट लेकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जिससे पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 128 रन ही बना सकी और कीवी टीम ने 10 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.
जिमी नीशम ने टी20आई में पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे गेंदबाज हैं. वे टिम साउथी के साथ शामिल हो गए हैं. जिन्होंने 2010 में ऑकलैंड में 5/18 का विकेट लिया था. वहीं नीशम न्यूजीलैंड-पाकिस्तान टी20आई में साउथी और उमर गुल के बाद पांच विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी हैं. उमर गुल ने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
जेम्स नीशम ने पाकिस्तान के खिलाफ लिया पांच विकेट
𝑵𝒆𝒆𝒔𝒉 𝑼𝒏𝒍𝒆𝒂𝒔𝒉𝒆𝒅! 🔥
Jimmy Neesham bags a sensational 5-fer dismantling Pakistan with sharp variations and clever lengths! Watch out for Bracewell's celebrations in the end! 👌
#Cricket #NZvPAK pic.twitter.com/GheukfCmJ2
— FanCode (@FanCode) March 26, 2025
इसके अलावा नीशम टी20आई में पांच विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के चौथे गेंदबाज बन गए हैं. वह साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन और एडम मिल्ने के साथ टी20आई में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं. वहीं टिम साउथी ने टी20 में दो बार पांच विकेट लिया है. जबकि लॉकी फर्ग्यूसन और एडम मिल्ने ने एक-एक बार लिया है.
नीशम ने टी20 क्रिकेट में अपना पहला पांच विकेट लिया. नीशम ने कीवी टीम के लिए कुल 83 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 8.94 की इकॉनमी के साथ 47 विकेट चटकाए हैं. जबकि 21.22 की औसत और 152.32 की स्ट्राइक रेट से 955 रन बनाए हैं.