
New Zealand National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 5th T20I Match 2025 Scorecard: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांचवां टी20 मुकाबला आज यानी 26 मार्च को वेलिंगटन (Wellington) के बे ओवल (Sky Stadium) में खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही कीवी टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से कब्जा जमाया. इस मैच में जेम्स नीशम ने जबरदस्त गेंदबाज़ी की. जेम्स नीशम ने 4 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट झटके. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके अलावा बल्लेबाजी में टिम सीफ़र्ट ने 38 गेंदों में नाबाद 97 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसमें वह 10 छक्के और 6 चौके लगाए. हालांकि वह अपने शतक जरुर चूक गए. लेकिन वह इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. हर बार की तरह पाकिस्तान ने पॉवरप्ले में अपने विकेट खोए. पाकिस्तान ने शुरूआती 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 27 रन बनाए. इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते चले गए. जिससे पाकिस्तान की टीम वापसी नहीं कर पाई. पाकिस्तान की ओर से सलमान आगा ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों में 51 रन बनाए. इसके अलावा शादाब खान ने 20 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 28 रन का योगदान दिया. दूसरी ओर, कीवी टीम की ओर से जेम्स नीशम ने जबरदस्त गेंदबाजी की. जेम्स नीशम ने 4 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इसके अलावा जैकब डफ़ी ने फिर एक बार शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके.
129 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टिम सीफ़र्ट ने 38 नाबाद 97 रनों की पारी खेली. वहीं फिन एलन ने 12 गेंदों में 27 रन बनाए. इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से सुफ़ियान मुकीम ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके.