
Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का छठवां मैच आज यानी 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स को अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 33 रन से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में रियान पराग की अगुवाई में राजस्थान की टीम अपने दूसरे घरेलु मैदान पर जीत दर्ज करना चाहेगी. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को उनके पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 7 विकेट से हार मिली. ऐसे में केकेआर की भी इस मैच में वापसी करना चाहेगी. कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान अजिंक्य रहाणे में होगी. जो केकेआर के इस साल नए कप्तान के तौर पर जुड़े हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की फैंटेसी टिप्स (कप्तान और उपकप्तान)
संजू सैमसन: संजू सैमसन के ऊपर इस मैच में सभी की निगाहें होंगी. संजू सैमसन भले ही इस मैच बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलेंगे. लेकिन उनकी शानदार फॉर्म इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी अहम होगी. आईपीएल इतिहास में राजस्थान और कोलकाता के बीच खेले गए मैचों में सैमसन का रिकॉर्ड शानदार है. सैमसन ने कोलकाता के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 17 मैचों में 28.57 की औसत से 400 रन बनाए हैं. ऐसे में आज के मैच आपकी टीम के लिए यह कप्तान और उपकप्तान के अच्छे चॉइस होंगे.
सुनील नरेन: सुनील नरेन ने आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में 44 रन बनाए और 1 विकेट अपने नाम किए. ऐसे में आज राजस्था के खिलाफ यह बड़ी पारी खेल सकतें हैं. वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर के पास गेंद और बल्ले से दोनों से शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता है. ऐसे में आप इन्हे अपने टीम कप्तान और उपकप्तान बना सकतें हैं.
अजिंक्य रहाणे: अजिंक्य रहाणे के लिए यह सीजन उन सीजन में से एक हो सकता हैं. जहां रनों का अंबार लगा सकतें हैं. केकेआर के कप्तान पहले मैच में शानदार फॉर्म में दिखे। भले ही वह बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे, लेकिन अजिंक्य रहाणे इस मैच में अच्छी लय में नजर आए थे. ऐसे में उनकी फॉर्म को देखते हुए वह इस मैच में एक बड़ी खेल सकतें हैं.
प्रमुख खिलाड़ी जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकतें हैं: वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रुण चक्रवर्ती, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर जो अपनी टीम के अच्छा प्रदर्शन कर सकतीं हैं. तो यह कुछ खिलाड़ी हैं जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकतें हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/एनरिच नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर: मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय
राजस्थान रॉयल्स टीम: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर: फजलहक फारूकी, वानिंदु हसरंगा, युद्धवीर सिंह चरक