IPL 2025 Playoffs Tickets Booking: आईपीएल प्लेऑफ की टिकट बुकिंग शुरू; जानिए कैसे और कहां खरीदें टिकट, इन को मिलेगा खास फायदा
आईपीएल(Photo Credit: X/@IPL)

IPL 2025 Playoffs Tickets Booking: आईपीएल 2025 अपने अंतिम और सबसे रोमांचक पड़ाव पर पहुंच चुका है. जैसे-जैसे प्लेऑफ नज़दीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे क्रिकेट प्रेमियों की धड़कनें तेज़ हो रही हैं. अगर आप भी आईपीएल 2025 प्लेऑफ के मुकाबलों को स्टेडियम में लाइव देखने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और कुछ फैंस को इस बार खास फायदा भी मिलेगा. आईपीएल प्लेऑफ 2025 के टिकटों की बिक्री 24 मई से शुरू हो रही है. पहले दिन RuPay कार्डधारकों को एक्सक्लूसिव एक्सेस मिलेगा. 24 और 25 मई को क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर के लिए टिकट मिलेंगे, जबकि 26 और 27 मई को क्वालिफायर 2 और फाइनल के टिकट जारी किए जाएंगे. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, मुंबई इंडियंस को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

RuPay कार्डधारकों को मिलेगा खास फायदा

RuPay कार्ड रखने वालों को जनरल पब्लिक से पहले टिकट बुक करने का मौका मिलेगा. यह सुविधा 24 मई (क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर) और 26 मई (क्वालिफायर 2 और फाइनल) को उपलब्ध रहेगी. इससे उन्हें भीड़भाड़ से बचकर आसानी से टिकट बुक करने का लाभ मिलेगा.

कहां और कैसे बुक करें टिकट?

आईपीएल प्लेऑफ 2025 की टिकट बुकिंग दो आधिकारिक प्लेटफॉर्म IPL की आधिकारिक वेबसाइट और District by Zomato ऐप/वेबसाइटपर उपलब्ध है. दोनों ही प्लेटफॉर्म्स मोबाइल और डेस्कटॉप पर आसानी से एक्सेस किए जा सकते हैं. टिकट बुकिंग के दौरान सिस्टम ओवरलोड से बचने के लिए पहले से लॉगिन करके तैयार रहना बेहतर होगा.

टिकट बुकिंग की प्रक्रिया

  • IPL की आधिकारिक वेबसाइट या Zomato ऐप/वेबसाइट खोलें.
  • अकाउंट लॉग इन करें या नया बनाएं.
  • “IPL Playoffs 2025 Ticket Booking” सेक्शन पर जाएं.
  • पसंदीदा मैच चुनें: Qualifier 1, Eliminator, Qualifier 2 या Final
  • सीट चुनें (अधिकतम 2 टिकट प्रति अकाउंट)
  • भुगतान करें (RuPay, UPI, कार्ड्स आदि से)

     

  • पेमेंट के बाद SMS या ईमेल से टिकट कन्फर्मेशन मिलेगा

प्लेऑफ शेड्यूल और वेन्यू

  • 29 मई: क्वालिफायर 1 – न्यू पीसीए स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़ (7:30 PM IST)
  • 30 मई: एलिमिनेटर – न्यू पीसीए स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़ (7:30 PM IST)
  • 1 जून: क्वालिफायर 2 – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद (7:30 PM IST)
  • 3 जून: फाइनल – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद (7:30 PM IST)

अतिरिक्त प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध हो सकती हैं टिकटें

IPL की आधिकारिक वेबसाइट और Zomato के अलावा टिकट बुकिंग के लिए BookMyShow और PayTM जैसे अन्य विश्वसनीय प्लेटफॉर्म्स का भी विकल्प मौजूद हो सकता है. ये प्लेटफॉर्म आसान इंटरफेस और तेज़ पेमेंट प्रोसेस के लिए लोकप्रिय हैं. टिकट बुकिंग से पहले लॉगिन डिटेल्स, पेमेंट मेथड और इंटरनेट कनेक्शन तैयार रखें. बुकिंग शुरू होने से कुछ मिनट पहले ही प्लेटफॉर्म पर लॉगिन कर लें ताकि किसी तकनीकी बाधा से बचा जा सके. जल्दी बुकिंग करने से बेहतर सीट मिलने की संभावना बढ़ जाती है.