IPL 2022, CSK vs RR: सीएसके और राजस्थान के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर
चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 68वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और सीएसके (CSK) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स की टीम जबरजस्त फॉर्म में हैं. वहीं सीएसके की टीम भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं. राजस्थान रॉयल्स को अगर उसे प्‍लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो उसे आज का मुकाबला जीतना पड़ेगा. IPL 2022, RR vs CSK Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें राजस्थान और सीएसके मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

राजस्थान की टीम 13 मैचों में 16 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स की टूर्नामेंट में सफलता का ज्यादातर श्रेय सलामी बल्लेबाज जोस बटलर द्वारा दिलायी गई शानदार शुरूआत और युजवेंद्र चहल के 24 विकेट को ही दिया जायेगा. बटलर तीन शतक और इतने ही अर्धशतक जड़ चुके हैं. दूसरी तरफ, सीएसके के सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ ने बाद में लय हासिल की जिससे वह 366 रन बना चुके हैं लेकिन अन्य कोई भी बल्लेबाज 300 रन के करीब तक नहीं पहुंचा है. डेवोन कोनवे ने दूसरे ‘हाफ’ में अधिक मैच खेले, उनके 236 रन हैं.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल इस टूर्नामेंट में अभी तक लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. पिछले मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 महत्वपूर्ण विकेट लिए जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल हैं. युजवेंद्र चहल ने इस टूर्नामेंट मे अभी तक 13 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं. आज के मुकाबले में भी सबकी निगाहें युजवेंद्र चहल पर टिकी हैं.

शिवम दूबे

शिवम दूबे अभी तक इस टूर्नामेंट में सीएसके टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. शिवम दूबे ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 11 मैचों में 39 के औसत से 289 रन बनाए हैं. इस मुकाबले में शिवम दूबे पर सबकी नजर होगी.

हेड टू हेड

सीएसके और राजस्थान के बीच आंकड़ों को देखें तो सीएसके का पलड़ा भारी लगता है. सीएसके और राजस्थान के बीच अब तक आईपीएल में कुल 26 मैच खेले गए हैं. इस दौरान सीएसके ने 15 मैच जीते जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 11 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मैचों पर गौर करें तो यहां सीएसके ने राजस्थान पर 3-2 की बढ़त बना रखी है. आईपीएल 2021 में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे. तब दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था.

कुल मैच: 26

सीएसके जीता: 15

राजस्थान जीता: 11

संभावित प्लेइंग इलेवन:

राजस्‍थान रॉयल्‍स: यशस्‍वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्‍तान), देवदत्‍त पडिक्‍कल, रियान पराग, जिमी नीशम, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्‍ट, प्रसिद्ध कृष्‍णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन.

सीएसके: एमएस धोनी (कप्तान), मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, शिवम दूबे, महेश तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी.