IPL 2021 CSK vs RCB: सीएसके और आरसीबी के बीच महामुकाबला आज, इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
एमएस धोनी-विराट कोहली (Photo credits: Twitter)

मुंबई:  रविवार को दो टीमों के बीच महामुकाबला होगा. ये मुकाबला एमएम धोनी (MS Dhoni) (गुरु) और विराट कोहली (Virat Kohli) (शिष्य) के बीच वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा.  मैच  दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. आरसीबी (RCB) ने अब तक अपने चारों मैच जीते हैं और वह अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है. दूसरी तरफ सीएसके (CSK) ने पहला मैच गंवाने के बाद अच्छी वापसी की और लगातार तीन मैच जीतकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.  IPL 2021 CSK vs RCB: सीएसके के ऐसे 3 बल्लेबाज जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ बनाए है सर्वाधिक रन

आरसीबी ने इस साल अच्छी शुरुआत की है और विराट कोहली लंबी अवधि की लीग में निरंतरता बनाये रखने के महत्व को समझते हैं. आरसीबी की बल्लेबाजी विराट कोहली, दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स और ऑस्ट्रेलियाई ग्लेन मैक्सवेल पर काफी हद तक निर्भर है. सीएसके की बात करें तो फाफ डु प्लेसिस बढ़िया फॉर्म में हैं. सुरेश रैना और एमएस धोनी का आरसीबी के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड हैं. देखना दिलचस्प होगा कि आज किसका बल्ला चलेगा.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर 

विराट कोहली

पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाकर विराट कोहली ने फॉर्म में आने का संकेत दे दिया हैं. विराट कोहली पर सबकी निगाहें टिकी होगी। कोहली ने सीएसके के खिलाफ कुछ खास नहीं किया हैं इसलिए इस मैच में विराट से काफी उम्मीदें हैं. विराट अगर टिक गए तो वे बल्लेबाजों का पसीना छुड़ा देते हैं. विराट को दीपक चहर से थोड़ा बचना होगा.

एबी डिविलियर्स

आरसीबी के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को रोकना बड़ा ही मुश्किल हैं. एबी डिविलियर्स का बल्ले चला तो अच्छे-अच्छों का पसीना छूट जाता हैं. एबी डिविलियर्स जबर्जस्त फॉर्म में है. सीएसके के खिलाफ आरसीबी यही चाहेगी कि एबी डिविलियर्स का बल्ले चले और आरसीबी मैच अपने नाम करें.

सुरेश रैना

सुरेश रैना का आरसीबी खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन रहा हैं. रैना ने आरसीबी के खिलाफ 500 से अधिक रन बनाए हैं. ऐसे में एक बार फिर सुरेश रैना पर सबकी निगाहें टिकी होगी.

एमएस धोनी

पिछले मैच में एमएस धोनी बल्लेबाजी करने के लिए चौथे नंबर पर आए थे. इससे ये साफ जाहिर होता है कि धोनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहे है. आरसीबी के खिलाफ धोनी ने सीएसके की तरफ से सबसे अधिक रन बनाए हैं. इस मैच में भी धोनी बल्लेबाजी ऊपर आ सकते हैं. धोनी ने आरसीबी के खिलाफ 700 से अधिक रन बनाए हैं.

हेड टू हेड

कुल मैच: 26

सीएसके जीता: 16

आरसीबी जीता: 9

बेनतीजा: 1 मैच

चेन्नई सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, सैम कर्रन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी नगिडी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, शाहबाज अहमद, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.