IPL 2020: देश के ये युवा खिलाड़ी पहली बार बनें करोड़पति, देखें लिस्ट
यशस्वी जायसवाल, विराट सिंह और प्रियम गर्ग (Photo Credits: Gettty Images/Facebook/IANS)

Indian Premier League 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस दौरान हर बार की तरह इस बार भी कई युवा घरेलू खिलाड़ियों को आईपीएल के मंच पर पहली बार अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका मिला है. जिसमें झारखंड के युवा बल्लेबाज विराट सिंह (Virat Singh) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने एक करोड़ 90 लाख की कीमत में खरीदकर अपनी टीम ने शामिल किया है. वहीं रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को दो करोड़ में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab), मुंबई के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को दो करोड़ 40 लाख रुपये में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और प्रियम गर्ग (Priyam Garg) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने एक करोड़ 90 लाख रूपये में खरीदा है.

बता दें कि इस बार ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बीके. कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम ने 15.50 करोड़ की मोटी रकम खर्चकर अपनी टीम में शामिल किया. कमिंस के अलावा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर गेलन मैक्सवेल को पंजाब की टीम ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने कई बल्लेबाजों को किया टीम में शामिल, कप्तान रोहित शर्मा ने पूछा ये सवाल

इन खिलाड़ियों के अलावा साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने 10 करोड़, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल को पंजाब ने 8.50 करोड़, ऑस्ट्रेलिया के नाथन कूल्टर नाइल को मुंबई ने 8 करोड़, वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर को दिल्ली ने 7.75 करोड़, पीयूष चावला को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.75 करोड़, इंग्लैंड के सैम करन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5.50 करोड़ और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को केकेआर ने 5.25 करोड़ में खरीदा.