India vs Sri Lanka 3rd T20I Match 2020: भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेले गए तीन मैचों की T20 श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमान टीम श्रीलंका को पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में मात देते हुए इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. बता दें कि इस सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारी बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था, वहीं दूसरे T20 मैच में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने मेहमान टीम को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में 17.3 में सात विकेट शेष रहते मात देने में कामयाब रही थी. तीसरे T20 मैच के दौरान कई रिकॉर्ड बनें, जो इस प्रकार हैं-
1- भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आज बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बनें. कोहली ने यह उपलब्धि अपने 196वीं इनिंग्स में प्राप्त की. कोहली से पहले यह रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम था. रिकी पोंटिंग ने यह उपलब्धि अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की 253वीं इनिंग्स में प्राप्त की थी.
2- टीम इंडिया ने आज मेहमान टीम श्रीलंका को T20 फॉर्मेट में 13वीं बार मात दी. इस जीत के साथ ही भारत ने पाकिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की. बता दें कि पड़ोसी देश पाकिस्तान ने T20 फॉर्मेट में श्रीलंका और न्यूजीलैंड को 13-13 बार पटखनी दी है.
3- भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज दानुष्का गुणाथिलका का विकेट चटकाते हुए टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बनें. बता दें कि जसप्रीत बुमराह के नाम अब 45 T20 मैच खेलते हुए 44 इनिंग्स में 53 विकेट हो गए हैं.
BOOOM 💥💥
Jasprit Bumrah is now the leading wicket-taker in T20Is for #TeamIndia 🎯🎯 pic.twitter.com/7PWeaq2Fyj
— BCCI (@BCCI) January 10, 2020
4- टीम इंडिया ने आज श्रीलंका को इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 12वीं सीरीज में मात दी. बता दें श्रीलंका आखिरी बार भारत के खिलाफ साल 2008 में सीरीज अपने नाम करने में कामयाब हुई थी.
5- भारत और श्रीलंका के बीच अबतक 19 T20 मुकाबले खेले गए हैं. जिनमें भारत ने श्रीलंका को 13 बार और श्रीलंका ने भारत को पांच बार मात दी है.
बता दें कि पुणे में खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए शार्दूल ठाकुर को 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया है. शार्दूल ठाकुर ने आज पहले बल्लेबाजी करते हुए महज आठ गेंद में दो छक्के और एक चौका की मदद से 22 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. उसके बाद गेंदबाजी के दौरान अपने तीन ओवर के स्पेल में 19 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए. वहीं पुरे सीरीज के दौरान उम्दा गेंदबाजी के लिए नवदीप सैनी को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवार्ड दिया गया है.