India vs Bangladesh T20 Series 2024: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिल सकता हैं मौका, इस धुरंधर मिलेगी कप्तानी!
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team T20 Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेली जाएगी. IND vs BAN 2nd Test 2024 Day 2 Play Called Off: कानपूर में भारी बारिश के चलते बांग्लादेश बनाम भारत दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल रद्द

इस रोमांचक टी20 सीरीज का आगाज़ 6 अक्टूबर से हो रहा है. टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें एक-दूसरे कड़ी टक्कर देंगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा सकती है. सूर्यकुमार यादव का बतौर कप्तान अच्छा रिकॉर्ड रहा है. इस बार फिर से सूर्यकुमार यादव अपनी टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं.

सूर्यकुमार यादव को मिल सकती है कमान

टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव के अलावा हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी शामिल किया जा सकता है. संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा, रियान पराग, शिवम दुबे, और हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है. रियान पराग ने अब तक कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है.

ये दिग्गज संभाल सकते हैं गेंदबाजी डिपार्टमेंट

बता दें कि आगामी टी20 सीरीज में टीम इंडिया की गेंदबाजी यूनिट भी काफी मजबूत नजर आ रही है. बांग्लादेश के खिलाफ अर्शदीप सिंह एक गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. इसके अलावा, आवेश खान और हर्षित राणा को भी टीम में शामिल किया जा सकता है, जबकि स्पिनर रवि बिश्नोई पर हेड कोच गौतम गंभीर का भरोसा बना हुआ है.

ऐसा है टीम इंडिया और बांग्लादेश टी-20 सीरीज का शेड्यूल

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली में होगा. वहीं, तीसरा और आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता हैं.

टीम इंडिया इन सभी युवा खिलाड़ियों के साथ मिलकर बांग्लादेश को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया का संभावित संयोजन कुछ इस प्रकार हो सकता है:

सलामी जोड़ी: अभिषेक शर्मा और यशस्वी जयसवाल.

मिडल आर्डर: संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर/अक्षर पटेल.

गेंदबाज: रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, हर्षित राणा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी.