India vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज शॉन मार्श (Shaun Marsh) के नाम भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. जी हां इस दिग्गज बल्लेबाज के नाम के सामने ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया है जो कोई भी बल्लेबाज नही चाहेगा. दरसल बात कुछ यूं है कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बोल्ड किया. शॉन मार्श इस मैच में सिर्फ 2 रन ही बना सके. शॉन मार्श टेस्ट में लगातार छठी बार एकल संख्या में आउट हुए. इसी के साथ उनके नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया.
इसी के साथ शॉन मार्श 1888 के बाद लगातार 6 बार 10 से कम रन पर आउट होने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं. रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे दिन लंच के बाद पहले ही ओवर में शॉन मार्श को अपना शिकार बनाया. अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 28वें ओवर की आखिरी गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर की और शॉन मार्श इस गेंद को ड्राइव लगाने के चक्कर में अपना विकेट गवां दिए.
यह भी पढ़ें- क्रिकेट को अलविदा कहने वाले गौतम गंभीर से जुडी कुछ रोचक बातें जो हर भारतीय को जानना जरुरी
ज्ञात हो कि एडिलेड ओवल टेस्ट में मुकाबला रोमांचक स्थिति में चल रहा है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड (61) की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बावजूद आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 191 रनों का स्कोर बना पाई है. एडिलेड ओवल मैदान पर जारी इस मैच में आस्ट्रेलिया की टीम मेजबान भारत की ओर से बनाई गई पहली पारी के स्कोर के आधार पर 59 रन पीछे है. हेड और मिशेल स्टॉर्क (8) नाबाद हैं.