ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने के बाद युजवेंद्र चहल ने कहा- मैंने बस अपने गेंदबाजी का लुत्फ उठाया
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit: IANS)

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में छह विकेट लेकर भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कहा है कि उन्होंने इस मैच में अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठाया. चहल की गेंदबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 230 रनों पर ढेर कर दिया और फिर सिर्फ तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की. यह भारत की ऑस्ट्रेलिया में पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत है.

मैच के बाद चहल ने कहा, "यह मेरा ऑस्ट्रेलिया में पहला मैच था. विकेट पर गेंद स्पिन ले रही थी और मैं अपने खेल का लुत्फ उठा रहा था. मेरी कोशिश धीमी गेंदबाजी करने और अपनी गति में परिवर्तन करते रहने की थी. विश्व कप से पहले हमारे सामने न्यूजीलैंड की बड़ी सीरीज है. मैं उसके लिए तैयार हूं."

यह भी पढ़ें- धोनी की टीम इंडिया में हुई वापसी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड वनडे और NZ T20I में मिला मौका

युजवेंद्र चहल ने इस मैच में इतिहास भी अपने नाम किया है. चहल ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर एक वनडे मैच में छह विकेट लेने वाले पहले स्पिनर और दूसरे भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले भारत के ही तेज गेंदबाज अजित आगरकर ने इसी मैदान पर 2004 में छह विकेट लिए थे.