India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर जारी चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार के पहले सत्र का खेल बारिश के कारण धुल गया. दिन का खेल शुरू होने से पहले ही बारिश आ गई जो लगातार जारी है. इसी वजह से पहले सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और समय अनुसार लंच की घोषणा कर दी गई. पिच पर अभी भी कवर्स मौजूद हैं और बारिश जारी है जिससे जल्दी खेल शुरू होने के आसार कम लग रहे हैं.
बता दें कि चौथे दिन भी बारिश ने मैच में दखल दिया था और खेल शुरू होने में देरी हुई थी. मैच के दौरान भी बारिश ने खलल डाला था और इसी कारण चौथे दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया था. मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के छह रनों के साथ उतरेगी. भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 622 रनों पर घोषित कर दी थी और ऑस्ट्रेलिया को चौथे दिन पहली पारी में 300 रनों पर ही ढेर कर दिया था. भारत पर पहली पारी के आधार पर 322 रनों की बढ़त थी और उसने मेजबान टीम को फॉलोऑन देने का फैसला किया था.
यह भी पढ़ें- लोकेश राहुल ने कहा, कप्तान विराट कोहली को छुट्टी और शांत रहने की जरूरत है
यह 31 साल में पहली बार है कि ऑस्ट्रेलिया अपने घर में फॉलोऑन खेल रही हो. वहीं चार मैचों की सीरीज में भारत पहले से ही 2-1 की बढ़त बनाए हुए है. यह मैच ड्रॉ भी रहता है तो वह सीरीज अपने नाम करने में सफल रहेगा. इसी के साथ विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बन जाएंगे.