India vs Australia 3rd T20 2108: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. कंगारू टीम को पहले दो मुकाबलों में बारिश का सहारा मिला है, परिणामस्वरूप भारतीय टीम इस श्रृंखला में 1-0 से पीछे चल रही है. ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में खेले गए वर्षाबाधित मैच को 4 रन से जीता था, वहीं मेलबर्न में खेला गया दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 19 ओवर के खेल के बाद बारिश की भेंट चढ़ गई थी.
भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बिच इस श्रृंखला का आज आखिरी मैच है जो ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. आज का यह मुकाबला बेहद हाईवोल्टेज होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों ही टीमों ने अभी तक शानदार प्रदर्शन दिखाया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा ज़माने के इरादे से उतरेगी, वहीं भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करने के लिए जी-जान लगाएगी.
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, कहा- आस्ट्रेलिया दौरे से पहले शिखर धवन का फार्म में लौटना महत्वपूर्ण है
मौसम के बारे में मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान है की इस मैच में भी बारिश बाधा डाल सकती है. इससे पहले इस सीरीज के पहले और दुसरे मैच में बारिश ने दस्तक देकर मैच की स्थिति में खलल डाल चूका है.