India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 289 रन का टारगेट
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits : IANS)

India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर खेले जा रहे पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अपने 50 ओवर के बल्लेबाजी की समाप्ति पर पांच विकेट के नुकसान पर मेहमान टीम को 289 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पीटर हैंड्सकोंब ने 73, उस्मान ख्वाजा ने 59 जबकि शान मार्श ने 54 रन की पारी खेली वहीं मार्कस स्टोइनिस 47 रन और ग्लेन मैक्सवेल 5 बॉल में 11 रन बनाकर नाबाद रहे.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हैंड्सकॉम्ब ने अपनी पारी में 61 गेंदें खेलीं जिनमें से छह चौके और दो पर छक्के मारे. ख्वाजा ने 81 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके लगाए. मार्श ने 70 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके मारे.

यह भी पढ़ें- सिक्सर किंग को अब भी ​2019 का ODI विश्व कप खेलने की है उम्मीद

टीम इंडिया की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले. रवींद्र जडेजा के हाथ एक सफलता लगी. बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने शनिवार को सिडनी में खेले जा रहे पहले वन-डे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था.