India Under-19 Squad & Schedule Against Australia 2024: ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ बहु-प्रारूप घरेलू श्रृंखला के लिए भारत की अंडर-19 टीम और कार्यक्रम की घोषणा की हो गई है. जूनियर चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ आगामी मल्टी-फॉर्मेट आईडीएफसी फर्स्ट बैंक होम सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम का चयन किया है. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज़ में तीन वनडे मुकाबले और दो चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज का आगाज 21 सितंबर से होगा. पहले वनडे मुकाबले खेले जाएंगे. फिर इसके बाद चार दिवसीय मैच होंगे. वनडे मुकाबले पुडुचेरी में खेले जाएंगे. जबकि चार दिवसीय मैच चेन्नई में खेले जाएंगे. यह भी पढें: CPL 2024: आखिरी ओवर चाहिए थे 16 रन, मोहम्मद आमिर के हाथों में थी गेंद; ड्वेन प्रीटोरियस ने छक्का लगाकर जीताया मैच, देखें वीडियो
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. खास बात यह है की राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का भी टीम में चयन हुआ है. समित को वनडे और चार दिवसीय दोनों टीमों में रखा गया है. इसके अलावा वनडे में मोहम्मद अमान भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे और चार दिवसीय मैचों में सोहम पटवर्धन को कप्तान बनाया गया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनड और चार दिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान
For Fixtures and More Details ⬇️https://t.co/RvTQKXN3u3 https://t.co/6Duu6KkWfc
— BCCI (@BCCI) August 31, 2024
वनडे और चार दिवसीय मैचों का पूरा कार्यक्रम
तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबले 21 सितंबर, दूसरा मुकाबले 23 सितंबर और तीसरा वनडे 26 सितंबर को होगा. यह तीनों वनडे मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे. इसके अलावा चार दिवसीय मैच की शुरुवात सितंबर से होगी. दूसरा चार दिवसीय मैच 7 अक्टूबर होगा. चार दिवसीय मैच भी सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे.
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला के लिए भारत अंडर-19 टीम: रुद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान) , किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार दिवसीय श्रृंखला के लिए भारत की अंडर-19 टीम: वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह (यूपीसीए), मोहम्मद एनान