IND W vs PAK W Live Streaming: भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला, कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
IND W vs PAK W (Photo: Twitter)

न्यूजीलैंड के माउंट मॉनगनुई में महिला विश्वकप (Women world cup 2022) का आगाज हो चुका है.  भारतीय महिला टीम रविवार को न्यूजीलैंड में अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ महिला एकदिवसीय विश्व कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच यह मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे ओवल (Bay Oval, Mount Maunganui) में सुबह 6:30 बजे से खेला जाएगा. Virat Kohli 100th Test: टीम इंडिया ने 100वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली को दिया गार्ड ऑफ ऑनर (देखें वीडियो)

दोनों टीमों के बीच अब तक 10 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें सभी भारत के नाम रहे हैं. मिताली राज  (Mithali Raj) की कप्तानी में भारत और पाकिस्तान के बीच यह हाई वोल्टेज मैच कब, कहां, कितने बजे से खेला जाएगा. यहां हम आपको इसकी पूरी जानकारी बता रहे हैं.

भारत बनाम पाकिस्तान महिला मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं, वहीं टीवी पर इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं.

भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला

मौजूदा आईसीसी रैंकिंग के आधार पर भारत (चौथा) पसंदीदा है और पाकिस्तान (8वें नंबर) के खिलाफ जीतने की उम्मीद कर रहा है. हालांकि, उनके टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में उनके प्रदर्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेगा इवेंट उनके लिए कैसा हो सकता है.

2017 महिला विश्व कप के सीजन में, भारत फाइनल में इंग्लैंड से हार गया था और इस बार भारत एक कदम आगे बढ़कर उस खिताब का दावा करने के लिए उत्सुक होगा जो उन्हें नहीं मिला, खासकर कप्तान मिताली राज और अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के लिए, जो अपना आखिरी विश्व कप खेल रही होंगी.

दोनों टीमों ने 2017 विश्व कप के बाद से प्रारूप में एक-दूसरे का सामना नहीं किया है, जब भारत ने 95 रन से जीत हासिल की थी.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, रिच घोष (विकेटकीपर), तानिया भाटिया, स्नेह राणा, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, झूलन गोस्वामी और रेणुका सिंह.

पाकिस्तान टीम : आलिया रियाज, जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नाहिदा खान, बिस्माह मारूफ (कप्तान), सिदरा अमीन, निदा डार, अनम अमीन, ओमैमा सोहेल, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), ऐमान अनवर, डायना बेग, फातिमा सना, गुलाम फातिमा और नशरा संधू.