IND vs ZIM T20I: टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में पाक को पीछे छोड़ बन जाएगी नंबर वन
Team India (Photo: BCCI)

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांचवां टी20 मुकाबला आज यानि 14 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय अनुसार शाम 4:30 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे हैं. शनिवार को दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 10 से करारी शिकस्त दी और सीरीज पर भी कब्जा जमाया. इस मैच जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकशान पर 152 रन बनाए. जवाब में भारत ने बिना कोई विकेट गवांए 15.2 ओवर में मैच जीत लिया. ऐसे में सबकी निगाहें पांचवें टी20 मुकाबले पर बनी है. क्योंकि इस मैच में टीम इंडिया एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती हैं. यह भी पढ़ें: Highest Partnerships for India In T20Is: चेसिंग में सबसे आगे यशस्वी जायसवाल-शुभमन गिल, दूसरा सबसे बड़ा पार्टनरशिप का बनाया रिकॉर्ड, जानें भारत की 5 सबसे बड़ी साझेदारियां

दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवां टी20 मैच अगर टीम इंडिया जीतने में कामयाब रहती तो वह एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर लेगी. बता दें की भारत विपक्षी टीम के घर में 50 से ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी. शनिवार को भारत ने चौथे टी20 में जिम्बाब्वे को हराकर विपक्षी टीम के घर में अपनी 50वीं जीत दर्ज की. ऐसे में वे विपक्षी टीम के घर में कम से कम 50 जीत दर्ज करने वाली दूसरी टीम बनी. पहले स्थान पर पाकिस्तान है, जिसके नाम भी 95 मैचों में 50 जीत दर्ज हैं. लेकिन अब भारत ऐसे करने वाली दूसरी टीम बन गई है.

हालांकि अब टीम इंडिया के पास पाकिस्तान को पीछे छोड़ इस मामले में नंबर वन बनने का सुनहरा मौका है. बता दें की भारत के नाम विपक्षी टीम के घर में 83 मैचों में 50 जीत है. हालाँकि अगर टीम इंडिया पांचवें टी20 में जिम्बाब्वे को हरा देती है तो वह 51 जीत के साथ नंबर वन बन जाएगी.

विरोधियों के घर पर सबसे ज़्यादा जीत दर्ज करने वाली टीमें:

पाकिस्तान: 95 मैचों में 50 जीत

भारत: 82 मैचों में 50 जीत

ऑस्ट्रेलिया: 79 मैचों में 39 जीत

न्यूजीलैंड: 74 मैचों में 37 जीत

इंग्लैंड: 76 मैचों में 35 जीत

टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार.